प्रदेष के सिंचाई मंत्री श्री षिवपाल सिंह यादव ने श्री जे0 के0 लाल तत्कालीन अधिषासी अभियन्ता मध्य गंगा नहर खण्ड-4 अमरोहा, सहायक अभियन्ता श्री शेर सिंह तथा अवर अभियन्ता, श्री संजीव कुमार तिवारी, व राकेष बाबू तथा सींच पर्यवेक्षक श्री जयन्ती प्रसाद के विरूद्ध अनुषासनिक जांच के आदेष दिये हैं।
इस अभियन्ताओं पर आरोप है कि इन्होंने अपनी तैनाती अवधि में नहर निर्माण हेतु मुरादाबाद मण्डल के जनपद जे0 पी0 नगर की तहसील घनौरा में मध्य गंगा नहर स्टेज-2 के मुख्य नहर से किमी 60.680 के बीच स्थित ग्राम गन्दूपास के गाटा संख्या-7411, ग्राम-रतनपुरा के गाटा संख्या-20 एवं 28 की भूमि वास्तिविक स्थिति से अधिक दर पर बैनामा कराने, इस भूमि का मुआवजा बिना विभागीय नियमों का पालन किये परिवर्तित श्रेणी की दर से करने, शासकीय क्षति पहुचाएं जाने आदि गंम्भीर अनियमितताओं की प्रारिम्भक जांच में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने पर अनुषासनिक जांच संस्थित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव सिंचाई को ओर से दिनांक 22 नवम्बर 2012 को आदेष निर्गत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com