उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी ने कहा है कि राजस्व विभाग प्रदेष सरकार की बेहतरीन छवि बनाने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मी आम जन और विषेष रूप से किसानो और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं और वे लोगों के कार्यों को नियमानुसार समयबद्ध ढंग से करके सरकार की छवि निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं। श्री चैधरी ने आज उत्तर प्रदेष लेखपाल संघ्ज्ञ के स्वर्णजयंती समारोह में ये विचार व्यक्त किए। समारोह का अयोजन स्थानीय गांधी भवन में स्थित प्रेक्षागृह
में किया गया था।
राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार लेखपालों की सभी जाय़ज मांगों पर गंम्भीरता पूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग की नींव है और इसी नींव पर राजस्व विभाग की इमारत खड़ी है। इसलिए नींव को मज़बूत करना सरकार का दायित्व है। इसके लिए सरकार सभी उचित कदम उठायेगी। श्री चैधरी ने कहा कि राजस्व विभाग में एक राजस्व निरीक्षक के अधीन दस लेखपालों की तैनाती पर सहमत है और इसके लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को संदर्भित भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक के 740 पदों पर लेखपालों की प्रोन्नति का आदेष भी राजस्व परिषद द्वारा जारी कर दिया गया है।
श्री चैधरी ने कहा कि लेखपालों के वेतन मान की विसंगति दूर करने तथा उच्चतर ग्रेड पे देनेे के लिए सरकार आवष्यक कदम उठाएगी तथा
सेवा षतों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0 एस0 अटोरिया ने कहा कि लेखपालों की जायज मांगों पर सकारात्मक विचार षासन स्तर पर किया जायेगा। बैठक में लेखपाल सेवासंघ के पदाधिकारियों के अलावा देष के अन्य राज्यों से आए हुए लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ष्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com