श्री राम करन आर्य राज्य मंत्री खेलकूद, युवा कल्याण, बाह्य सहायतित परियोजना व समग्र ग्राम विकास विभाग उ0प्र0 ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामों में खेलो को प्रोत्साहन देने और खेल सुविधाओं के विकास केे लिए प्रभावी योजनाए क्रियान्वित कर रही है। ‘‘पंचायत युवा क्रीडा और खेल अभियान’’ के अन्र्तगत ग्रामीण अंचलो मेे 4600 की जन संख्या पर एक एकड़ क्षेत्रफल में खेल मैदान/ मिनी स्टेडियम बनाये जायेगे। जहा ग्रामीण क्षेत्रो के युवा पारम्परिक खेलों मे सक्रियता से भाग ले सकेगें। इसी क्रम में प्रप्येक विकास खण्ड पर तीन एकड़ क्षेत्रफल में मिनी स्टेडियम बनाये जायेगें। उन्होंने बताया कि सभी विकास खण्डों को योजना से सन्तृप्त किया जाना है ।
उन्हांेने कहा कि ग्रामीण अंचलों से खेल प्रतिभाए आगे आयें इसके लिए ग्राम स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये जायेगें और सफल प्रतिभागियों को विकास खण्ड स्तर तथा जिला स्तर की प्रतियोगियो में और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर मिलेगें । उन्होेंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने की योजनाओं के साथ अच्छे कोच भी व्यवस्था की जायेगी।
संविदा पर कोच की भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी हैं।
मंत्री जी ने आज सर्किट हाउस पर आयोजित बैठक में युवा कल्याण विभाग की आगरा मण्डल की जनपद वार समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि योजनाये कार्य स्थल पर दिखाई देनी चाहिए कागजी कार्यवाही के साथ भौतिक निरीक्षण भी कराये। उन्होंने कहा कि वह स्वयं ब्लाक स्तरीय मिनी स्टेडियम तथा हर ब्लाक के दो पायक सेन्टर का स्वयं भी अचानक निरीक्षण करेगें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों कर्तव्यों को निष्ठा और समयबद्धता के साथ पूर्ण करे जो कार्य सौपे गये है उन्हे नियमानुसार तत्परता से पूर्ण कराये।ं ग्रामों मेे खेल भावना और खेलो के सम्मान से युवा वर्ग को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में आगरा मण्डल के सभी जनपदों के जिला युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com