भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्मदिवस (19नवम्बर) के मौके पर आज कंाग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय, नेहरूभवन, 10 माल एवेन्यू के प्रांगण में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत इंदिरा जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इसके पूर्व डाॅ0 खत्री ने युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यालय प्रांगण में स्थित इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री,सांसद ने इन्दिरा जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने राजनीतिक शुरूआत का वाकया बताते हुए कहा कि उनकी विद्यार्थी जीवन के दौरान इन्दिरा जी से मात्र 10 मिनट मुलाकात के बाद वह विधिवत कांग्रेस संगठन से जुड़ गये थे। उन्होने कहा कि राजनीति अथवा समाज में व्यक्ति के व्यक्तित्व का बहुत बड़ा महत्व है। श्रीमती गांधी का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि जो भी उनसे मिलता था, उनसे इतना प्रभावित हेा जाता था कि वह पूरे जी-जान से कंाग्रेस पार्टी से जुड़ जाता था। यही कारण रहा कि श्रीमती गांधी के नेतृत्व और क्षमता का लोहा पूरा विश्व मानता था और वह समूचे विश्व की सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित हो गयी थीं। उन्होने कहा कि श्रीमती गांधी ने देश के समक्ष महिलाओं की शक्तियों का उदाहरण प्रस्तुत किया। अंत में उन्होने स्व0 गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कांग्रेसजनों से उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इन्दिरा जी का सामाजिक परिवर्तन के प्रति दृढ़ संकल्प था। उनमें यथास्थितिवाद को तोड़ने की बेचैनी थी। निर्दिष्ट दिशा की ओर चलने की महत्वाकांक्षा थी। समाज के उत्थान और विषमता दूर करने के लिए उन्होने पूंजीवादी शक्तियों को नेस्तनाबूत कर दिया। आज कांग्रेसजनों को उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि इंदिरा जी ने विश्व क्षितिज पर हिन्दुस्तान को स्थापित करने का जो महान कार्य किया उससे कांग्रेसजनों को गर्व है। शोषित, पीडि़त और वंचितों के लिए उन्होने ऐतिहासिक कार्य किये। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी को इन्दिरा जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी ने कहा कि इन्दिरा जी साहस और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। संविधान में संशोधन करके प्रीवीपर्स को खत्म कर देश को एक सूत्र में बांधने एवं मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया था। उन्होने धर्मनिरपेक्ष समाजवादी आन्दोलन के जरिये देश की एकता-अखण्डता को अक्षुण्य रखने की जो नींव रखी, उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता।
इस मौके पर वयोवृद्ध कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमती बेगमहामिदा हबीबुल्लाह ने भी जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कंाग्रेस के प्रभारी प्रशासन एवं वित्त श्री राजेशपति त्रिपाठी पूर्व एमएलसी, श्री राकेश मिश्र पूर्व एमएलसी, पूर्व विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, श्री श्यामकिशोर शुक्ल पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां‘शान’, श्री माधव प्रसाद पूर्व विधायक, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय बबलू, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री रामकृष्ण, डा0 आर.पी. त्रिपाठी, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री मदन मोहन शुक्ल, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री कुश भार्गव, डा. आर.सी. उप्रेती, श्री राहुल सचान अध्यक्ष एनएसयूआई मध्य जोन, श्री जे0पी0 अवस्थी, श्री तारिक सिद्दीकी, श्रीमती शैल सिंह, श्री प्रभुदयाल श्रीवास, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री अशोक सिंह फैजाबाद, श्री डी.के. आनन्द, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, श्री शकील फारूकी, श्री डी.एस. तिवारी, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्रीमती सबिता सिंह, श्रीमती मनू सिंह, श्रीमती श्रीमती शबनम पाण्डेय, कु0 फिरदौस जहां, श्री रामस्वरूप वर्मा, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री विनोद बिहारी वर्मा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री वीरेश्वर सिंह, श्री अजय त्रिवेदी, श्री एस.के. अस्थाना, सै0 हसन अब्बास, श्री के0के0 रावत, श्री दिनेश त्रिवेदी, श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री शिवनारायण पाल, श्री हरीश पाण्डे, श्री श्री ताज मोहम्मद, श्रीमती नीरज शर्मा, श्री अंशू अवस्थी, श्री महेश बाल्मीकि, श्री सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।
इसके उपरान्त डाॅ0 खत्री ने श्रम प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री इरशाद अली द्वारा सिविल अस्पताल में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम के तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com