ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन क्षमता निर्माण विषयक त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन होगा
राज्य के प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री माजिद अली द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर शनिवार को सरोजिनी नगर विकास खण्ड के अन्तर्गत कानपुर रोड स्थित मुल्लाही खेड़ा में स्थापित ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण पूवाह्न 11ः30 बजे किया जायेगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना यूनीसेफ तथा बायो एनर्जी मिशन सेल के संयुक्त तत्वावधान मंे की गयी है।
यह जानकारी देते हुए बायो एनर्जी मिशन सेल के राज्य समन्वयक पी0एस0 ओझा ने बताया कि ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य सरकार का एक अभिनव प्रयास है, जिसमें एक ही स्थान पर डेरी, बायो-गैस उत्पादन इकाई, वर्मी-कम्पोस्टिंग इकाई, वर्मी-वाश उत्पादन इकाई, बायो गैस को सिलेण्डर में भरने की तकनीकी, बायो गैस के व्यावसायिक प्रयोग की तकनीकी का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन क्षमता निर्माण (Capacity Building in Solid Liquid Waste Management) विषय पर एक त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसमें मैनपुरी जनपद के 25 प्रशिक्षार्थियों को प्रथम बैच में शामिल किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com