उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, बी0एल0 जोशी ने आज प्रेस क्लब, लखनऊ में महान सम्पादक, स्वाधीनता सेनानी और सांसद, स्वर्गीय के0 रामा राव की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय के0 रामा राव विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनकी सादगी और समर्पण आज के युग में अनुकरणीय है।
इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह यादव, पूर्व मंत्री, श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, वरिष्ठ पत्रकार पदमश्री इशरत अली सिद्दीकी, कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ, डा0 डी0के0 गुप्ता, कुलपति, भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय, सुश्री श्रुति सडोलकर काटकर सहित भारी संख्या में पत्रकार बन्धु व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि हिन्दुस्तान को आजाद कराने में स्वतत्रंता सेनानी दो रणक्षेत्रों में सक्रिय थे। एक था राजनीतिक क्षेत्र, जिसमें आजादी के परवाने अंग्रेज शासकों का पूरे साहस से सामना करते हुए कुर्बानियां दे रहे थे और दूसरा क्षेत्र पत्रकारिता का था, जो अपने इंकलाबी विचारों से आजादी की मशाल को रोशन कर रहे थे।
श्री जोशी ने कहा कि पत्रकारिता ने स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान जनमत निर्माण कर जनता की आकांक्षाओं को उजागर करने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि स्वाधीनता आन्दोलन में समाचार पत्रों ने जागरूक सैनिक की भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रीय जीवन में बुनियादी बदलाव आया। देश के संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक अधिकार बन गई। उन्होंने कहा कि इससे केवल सामाजिक परिवेश ही नहीं बदला, बल्कि लोक कर्तव्यों और अधिकारों का नवीन बोध भी हुआ।
राज्यपाल ने कहा कि समाज को पत्रकारों से बड़ी अपेक्षाएं हैं। पत्रकार के लेखन में बड़ी शक्ति होती है। इस शक्ति का सही इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसी अनेक बुराइयां हैं, जिन्हें उजागर कर उसका समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संचार के अनेक माध्यम उपलब्ध हैं, जिसने इस मिशन को बहुत ही त्वरित और सुलभ बना दिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, हसीब सिद्दीकी ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम में पदमश्री इशरत अली सिद्दीकी व श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी ने स्वर्गीय के0 रामा राव के स्वाधीनता संग्राम व पत्रकारिता से जुडे़ संस्मरण भी सुनाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com