धनतेरस के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा अनूठे विरोध प्रदर्षन के क्रम में ’’दामाद जी’’ नामक दुकान का शुभ उद्दघाटन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेष मीडिया प्रभारी मीना चैबे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि रार्बट बढेरा जो कि सोनिया गांधी जी के दामद है उन्होनें दामाद होने का पूरा फायदा उठाया और कांग्रेस सरकारों ने आॅख खोलकर ’’दामाद जी’’ का पूरा फायदा दिया पूरे देष भर में जहां भी उन्हें मौका मिला वहां न्यूनतम दर देकर जमीन कब्जा किया तथा अवैध रूप से धन एवं सामाग्री बनायी इसलिए हम चाहतें है कि रार्बट बढेरा को ’’राष्ट्रीय दामाद’’ का दर्जा दिया जाय। उन्होने आगे बताया कि दिपावली एवं धनतेरस पर 100 प्रतिषत छुट पर कैसे लूट हुआ इसकी जानकारी दी जायेगी। कांग्रेस किस तरह से ’बेटा़बेटी़भाई़जमाईत्रकांग्रेसआई’ के रूप में चल रही है। इसकी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय त्योहार के इस अवसर पर उन्होने बताया कि आम आदमी को सामान्यतया जो 50 लाख की हैसियत का हो उसे कर्ज के नाम पर बिना शर्त कुछ भी नही मिल सकता । यहां 50 लाख को तीन वर्ष में 300 करोड़ बनाया गया। यह कांग्रेस की दामद जी के लिए लूट में 100 प्रतिषत की छूट का ही परिणाम है।
वाराणसी जिला मुख्यालय पर 15 गुणे 15 की टेण्ट से बनायी गयी इस दुकान मे लगे बैनर पर स्पष्ट रूप से लिखा देष भर में जमीन कब्जा करने एवं बिना व्याज के लोन दिलवाने का रास्ता दिखाने की यही दुकान है लेकिन शर्त है कि रिस्तेदारी होनी चाहिए (सोनिया जी से)। इस अनूठे विरोध प्रदर्षन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठा होते रहे तथा ’’दामाद जी की दुकान’’ में भारी भीड़ जमा रही।
इस अवसर पर मंजू सिंह, सिता मिश्रा, उर्मिला रस्तोगी, अनिता तिवारी, मालती सिंह, दुर्गा दुबे, जय सिंह पप्पू, संदीप त्रिपाठी, षिवषंकर यादव, गोपाल जी, प्रभात जी, सुनीता सिंन्हा, रीना सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com