लखनऊ। उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा अब तक 60,220 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है। इस मद में अब तक लगभग 55.22 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके हैं।
यह जानकारी श्रम मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दी है, उन्होंने बताया कि कल 10 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव मेरठ जनपद में 3,223 लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ते का चेक बाटेंगे। इस संबंध में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं।
श्रम मंत्री ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री द्वारा गत 9 सितम्बर को लखनऊ मण्डल के तथा कानपुर जनपद के 10,338 लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया था। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को झांसी में 4,526 बेरोजगारों, 28 सितम्बर को ललितपुर में 3,163, दिनांक 4 अक्टूबर को सैफई तथा मैनपुरी में 11,438, बेरोजगारों, 9 अक्टूबर को आजमगढ़ में 12,222 बेरोजगारों, 16 अक्टूबर को चित्रकूट में 340 बेरोजगारों तथा 5 अक्टूबर को बहराइच में 14,970 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com