उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने निर्देश दिये हैं कि महिला नीति 2006 पूर्णतः लागू की जायें। साथ ही प्रदेश में सभी पात्र विधवाओं को समय से पेंशन प्रदान करायी जाये। उन्होंने रोगी एवं विकलांग बालक एवं बालिकाओं के लिए राज्य स्तर पर सम्पे्रेक्षण गृह स्थापित किये जाने के निर्देश दिये।
श्रीमती कोरी आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी पात्र विधवाओं को समय से पेंशन प्रदान करायी जायें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के कल्याण हेतु लागू योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जायें। उन्हांने कहा कि सभी जिलों को ससमय बजट उपलब्ध कराया जाता रहे। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसाधारण की जानकारी हेतु संचालित महिला कल्याण की सभी योजनाओं को सूचना विभाग के माध्यम से प्रचारित कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, महिला कल्याण सदाकान्त ने विभागीय कार्यक्रमों की विस्तार में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कियाकि महिलाओं से संबंधित सभी कार्यक्रमों को समय से सम्पादित करें।
बैठक में निदेशक महिला कल्याण शिव श्याम मिश्र सहित सभी वरष्ठि अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com