जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि विकलांगों के सामुदायिक आधारित पुर्नवास (कम्यूनिटी वेसड रिहविलियेशन) पर विश्व की प्रथम वर्ड काग्रेस का आयोजन 26 से 28 नवम्बर 2012 को आगरा में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 86 देशों के लगभग 1300 प्रतिनिधि भाग लेगें। उन्होंने बताया कि विकलांग समाज का अभिन्न अंग है और उनके विकास आजिविका आदि के बारे के में सम्मेंलन में चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में विकलांगता, मानव अधिकार, विकास, पिपुल मुवमेन्ट, मानव सुरक्षा और संयुक्त राष्ट्र आदि विषयों पर चर्चा होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुख्य अतिथि होगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कि सदभावना राजदूत (GoodWill Ambassador) एवं जापान की निप्पों फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री येही ससकावा (Mr.Yohei Sasakawa) मुख्य वक्ता होगे।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत गठित राष्ट्रीय न्याय की अध्यक्षा श्रीमती पूनम नटराजन ने आज आगरा में इस आयोजन की तैयारियांे के बारे में स्थल भ्रमण किया और सर्किट हाउस पर आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया । उन्होंने बताया कि चीन,ईरान, ईराक, सूडान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित 86 देशों से प्रतिनिधियों के आने की सूचना प्राप्त हो गयी है। आयोजन के समन्वयक जांन एस0 जोसेफ ने आयोजन की रूप रेखा की जानकारी दी।
बैठक में आयुक्त मनजीत सिंह, जिलाधिकारी अजय चैहान, मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(प्रोटोकाल) राधा कृष्ण, अपर नगर आयुक्त के0पी0 त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com