जिलाधिकारी द्वारा रेड रिवन एक्सप्रेस की व्यवस्था हेतु व्यापक निर्देश
रेड रिवन एक्सप्रेस 25 तथा 26 नवम्बर को आगरा कैण्ट पर आयेगी
जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि 25 तथा 26 नवम्बर को रेड रिवन एक्सप्रेस के आगरा आगमन पर ग्रामीण क्षेत्रों से भी नागरिकों को लाने हेतु समुचित व्यवस्थाये सुनिश्चित करे और विद्यालयो से भी प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करें। इसी क्रम में जन जागरूकता हेतु सभी तहसील मुख्यालयों पर 24 नवम्बर को रैली आयोजन के निर्देश दिये है । उन्हांेने विभिन्न विभागों में आपसी समन्वयक एवं सौपे गये कार्यो को तत्परता से कराने हेतु निर्देश दिये ।,
जिलाधिकारी विकास भवन सभागार में रेड रिबन एक्सप्रेस परियोजना फेस 3 के अन्तर्गत जिला स्तरीय आर्गेनाइजिंग समिति (DLOC) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये की इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्त दान करने के रक्त दाताओं के लिए सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करे। इस अवसर पर विभिन्न समूहों के लिए प्रशिक्षण सत्रों के आयोजन की समीक्षा करते हुए उन्हांेने कहा की 25 व 26नवम्बर को साठ साठ के समूह में प्रतिदिन 7 से 10 समूहो के लिए लगभग 1 घण्टे का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें ।
उन्हांेने कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन सहभागिता को देखते हुए प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है । उन्होने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमो के साथ समन्वय कर पर्याप्त संख्या में होर्डिंग लगवाने के निर्देश दिये है । इसी के साथ 200 बैनर्स 20,000 पप्पलेट, 1000 पोस्टर छपवाये जा रहे है। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये जायेगें। उन्हांेने 3 दिन पूर्व माइकिंग द्वारा तहसीलो मे भी प्रचार हेतु निर्देश दिये । उन्होंने प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया से समन्वय बनाते हुए जानकारी समय से सुलभ कराने हेतु निर्देश दिये।
उन्हांेने बताया है ेिक रेड रिवन एक्सप्रेस इस बार 23 राज्यो के 162 स्टेशनो पर हाल्ट करेंगी। जिसका उददेश्य जनता में एच0आई0वी0 (एडस) एवं टयूवरक्लोसिस, मलेरिया जैसे संका्रमक रोगों की रोकथाम एवं रिप्रोडक्टिव तथा बाल स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु जनता मे जागरूकता उतपन्न कराना है ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य चिकित्सा अधिकारी परियोजना निदेशक जी0आर0डीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, सहित रेलवे, यूनिसेफ, आदि विभिन्न विभागो व संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com