नहरो की सफाई कार्यो के सत्यापन हेतु निरीक्षण दलों का गठन
निरीक्षण दल कार्याे के प्राक्कलन, फोटोग्राफी और निरीक्षण आख्याओ को भी देखें-आयुक्त
मण्डलायुक्त मनजीत सिंह ने कहा है कि नहरों के अन्तिम छोर तक सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराना प्रदेश शासन की शीर्ष प्राथमिकता मे है। नवम्बर माह में मण्डल के सभी जनपदों की नहरों की सफाई/जीर्णाेद्वार हेतु विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है, इसके लिए सिचाई विभाग के बजट के अलावा मनरेगा योजना से धनराशि आवंटित की जा चुकी है। कार्यो के सत्यापन हेतु जिला स्तरीय समिति के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा दो मण्डल स्तरीय निरीक्षण दल भी गठित किये गये है ।
श्री सिंह ने मण्डल स्तरीय निरीक्षण दल में आगरा एवं फिरोजाबाद जनपद के लिए निरीक्षण मे संयुक्त विकास आयुक्त रामआसरे तथा आर0के0 तखटकिया अधिशासी अभियन्ता को सम्मिलित किया है दूसरे दल मे मथुरा एवं मैनपुरी जनपद के लिए अपर आयुक्त (न्यायिक) उदयी राम तथा प्राविधिक परीक्षक, तकनीकी प्रकोष्ट, आगरा मण्डल को सम्मिलित किया गया है ।
आयुक्त ने निर्देश दिये है कि निरीक्षण दल आवंटित जनपदो में नहरों के सफाई के स्थलीय सत्यापन के दौरान इन बिन्दुओं पर भी विशेष ध्यान देगे- सत्यापित कार्य के प्राक्कलन, लम्बछिन्नक, वक्रछिन्नक का अवलोकन, कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व, मध्य एवं कार्य पूर्ण होने के उपरान्त लिए गये फोटो ग्राफ का सत्यापन, शासनादेश के अनुरूप सहायक अभियन्ता द्वारा पचास प्रतिशत, अधिशासी अभियन्ता द्वारा बीस प्रतिशत, तथा अधीक्षण अभियन्ता द्वारा पंाच प्रतिशन कायो के किये गये निरीक्षण की आख्या का अवलोकन एवं पुष्टि और जिला स्तरीय व विभागीय निरीक्षण दलों की आख्या का भी अवलोकन करेगें।
उन्हांेने निर्देश दिये है कि इन कार्यो के अतिरिक्त निरीक्षण दल अपने निरीक्षण के दौरान नहरों के सुचारू रूप से संचालन से सम्बन्धित अन्य विषयों जैसे नहर- कुलाबो पर अतिक्रमण, नहर कटान एवं अवैध सिचाई का भी संज्ञान लेगे। निरीक्षण दल प्रत्येक निरीक्षण के उपरान्त अपनी निरीक्षण टिप्पणी मण्डलायुक्त को प्रस्तुत करेगे। उन्हांेने निर्देश दिये है कि प्रत्येक निरीक्षण दल अपनी संकलित निरीक्षण आख्या 2 दिसम्बर 2012तक मण्डलायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com