उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार आमेलित विषय विशेषज्ञ माध्यमिक शिक्षकों द्वारा वर्ष 2000 से 2006 के मध्य की गई सेवा को प्रथम नियुक्ति तिथि से जोड़ते हुए पुरानी पेंशन योजना के तहत लाए जाने की मांग का परीक्षण कराएगी। मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ, उ0प्र0 के प्रान्तीय सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ की अन्य मांगों का भी परीक्षण कराया जाएगा।
श्री यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके बगैर देश-प्रदेश व समाज की तरक्की संभव नहीं है। शिक्षक देश व समाज की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था में बदलाव लाने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक दिक्कतों के बावजूद समाजवादी सरकार ने जनता से किए गए वादों पर अमल शुरू कर दिया है। कन्या विद्या धन तथा बेरोजगारी भत्ते का वितरण प्रारम्भ हो गया है। शीघ्र ही, अल्पसंख्यक परिवारों की बालिकाओं को आर्थिक मदद वितरण का कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने शिक्षा सहित प्रत्येक विभाग में अनियमितता बरती और बहुत गलत फैसले लिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ में हजारों करोड़ रुपए की धनराशि पत्थर, स्मारक व मूर्तियों पर खर्च कर दी गई।
श्री यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती बी0एस0पी0 सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में काम न किए जाने के कारण प्रदेश में बिजली का संकट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इसके तहत जर्जर तार व ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराने का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को विशाल बहुमत मिला, जिसके परिणामस्वरूप उसकी सरकार के सामने चुनौतियां भी अधिक हैं।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए नागरिकों का स्वस्थ और शिक्षित होना आवश्यक है। दुनिया में वही देश मजबूत है, जहां के नागरिक स्वस्थ और शिक्षित हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को आगे ले जाने का दायित्व शिक्षकों का है। विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत करना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने बालिका शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि बेटियों को पढ़ाए। उन्होंने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की कम संख्या पर चिंता भी व्यक्त की।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री वासुदेव यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष डाॅ0 श्रीमती आशा लता सिंह द्वारा किया गया। प्रान्तीय मंत्री श्रीमती अनीता यादव तथा उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षकगण मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com