उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसमस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता का परिचय देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता दर्शन एवं अन्य अवसरों पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए इनके शीघ्र एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने आगाह किया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों से उनकी समस्याओं को सुन रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनआकांक्षाओं एवं लोगों की सरकारी विभागों से संबंधित समस्याओं की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती।
जनता दर्शन में आए लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा अपने प्रार्थना पत्र भी दिए। मुख्यमंत्री ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा भी अवश्य की जाए।
ज्ञातव्य है कि जनता की समस्याओं के निस्तारण का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करने के लिए प्रार्थना पत्र पर छः अंक का बारकोड चस्पा करने की व्यवस्था लागू है। बारकोड की दूसरी प्रति आवेदक को उपलब्ध कराई जाती है।
जनता दर्शन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव, राज्य मंत्री नरेन्द्र वर्मा, राममूर्ति वर्मा, सदस्य विधान परिषद राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह एवं आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
——————————
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज बुधवार को अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जनता से भेंट कार्यक्रम में हजारों लोगों से मिले। उन्होने सबके आवेदन पत्र लिए, गम्भीर बीमारों के इलाज की व्यवस्था की, उत्पीड़न के शिकार लोगों को मदद का आश्वासन दिया और जो अपनी दूसरी समस्याएं लेकर आए थे उनको भी भरोसा दिलाया कि उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। आज बड़ी संख्या में महिलाएं, अल्पसंख्यक, विकलांग तथा युवा,वृद्ध 5-कालिदास मार्ग पहुॅचे। मुख्यमंत्री जी के साथ आज जनता की सुनवाई में मंत्री श्री पारसनाथ यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, राममूर्ति वर्मा एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
ब्यौरा ग्राम पंचायत बारा इलाहाबाद के श्री शमीम अहमद को अपनी जमीन के उचित मुआवजे की दरकार थी तो साइकिल यात्री श्री नरपत सिंह (गुन्नौर) से साइकिल चलाकर आए थे। सुमन सिंह पत्नी श्री महेश सिंह (हरदोई) की शिकायत थी कि उनके पति को निर्दोष होने के बावजूद मामलो मे ंफंसाया गया है। विकलांग कु0 ममता (मैनपुरी) को आर्थिक मदद का आवेदन था।
स्ुभाषीश मिश्रा एवं दिनेश बाबू (इटावा) स्थानान्तरण में मदद चाहते थे तो श्रीमती फूलवती (रसड़ा बलिया) जमीन के झगड़े का आवेदन लेकर आई थी। श्रीमती जाहिदा बेगम (हरदोई) तथा शैलेन्द्र पटेल (चुनार) को नौकरी चाहिए। श्रीमती अफसर जहाॅ (कानपुर) को आवास की दिक्कत है। कानपुर की श्रीमती आरती तिवारी एवं श्री गया प्रसाद यादव (लखनऊ) अपने खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाए जाने की शिकायतें लेकर आए थे। भवन लाल (शामली) ट्यूबवेल कनेक्शन जल्दी चाहते थे तो कु0 ममता आजाद (चन्दौली) को रायफल लाइसेंस की जरूरत थी। हंसमुखी (मैनपुरी) ने पेंशन जारी करने का आग्रह किया।
प्रत्येक वर्ष 7 नवम्बर को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस े मनाया जाता है। इसके निदेशक श्री वासुदेव यादव के साथ सर्वश्री राजेन्द्र सिंह हंसपाल, श्रीमती मिथलेश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री जी से आज कन्नौज के श्री जगदीश सिंह यादव भी मिले,जो डा0 राम मनोहर लोहिया, समाजवादी आंदोलन के महानायक, के साथी रहे थे। मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी समस्याएं बतानेवालों में अन्य प्रमुख लोग थे सर्वश्री भगवती प्रसाद (घाटमपुर) हाजी लियाकत अली कुरैशी (मुजफ्फरनगर) श्रीमती मेहताब एवं श्रीमती सरताज (इलाहाबाद) रामबाबू सिंह यादव (कासगंज एटा) शब्बू (बरेली) परमेश्वर (खीरी) आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com