उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकायों में सफाई व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, सीवर लाइन की सफाई व नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित करने तथा अतिक्रमण/अनाधिकृत निर्माण को हटाये जाने के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण करने हेतु एक टीम गठित की है।
प्रमुख सचिव नगर निकाय प्रवीर कुमार द्वारा इस संबंध में समस्त मण्डलायुक्तों जिलाधिकारियों, प्रबंध निदेशक, जल निगम तथा समस्त प्रबंध निदेशक जल संस्थान को भेजे गये एक परिपत्र में कहा है कि शासन द्वारा गठित टीम में विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, निदेशक, उ0प्र0 स्थानीय निकाय, संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी स्तर का अधिकारी तथा संबंधित जिले के जल निगम के अधिशासी अभियन्ता शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि नागर निकायों में पेयजलापूर्ति, संक्रामक रोगों की रोकथाम करने, समुचित सफाई व्यवस्था, नाले-नालियों एवं सीवर लाइन की सफाई व्यवस्था, सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा समय-समय पर जिलाधिकरयों/मण्डलायुक्तों/नगर आयुक्तों को दिशा निर्देश दिये गये हैं। परन्तु शासन के संज्ञान में आया है कि जन मानस को इन मूलभूत नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने के संबंध में जारी किये गये इन दिशा-निर्देशों के अनुसार अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है, जिससे सामान्य जन को हो रही असुविधा के अतिरिक्त उनमें असंतोष व्याप्त है। गठित टीम औचक निरीक्षण कर जन सुविधाओं को लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाये रखना सुनिश्चित करेगी। औचक निरीक्षण में पायी गयी कमी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति टीम द्वारा शासन/निदेशक, स्थानीय निकाय को प्रस्तुत की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com