भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दे रही है। जांच के नाम पर मामलों को लटकाना चाहती है। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जब खुद अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के मामले की जांच हेतु आयोग बनाने की बात कही तो अब क्यों हिचक रही है ? श्री मिश्र आज अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासनगर इलाके में आयोजित समारोह के दौरान आमजन से संवाद कर रहे थे।
उन्होंने विकासनगर के सेक्टर एक में पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समुदाय से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर मौन क्यों है ? भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सपा सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान पहले तो चीनी मिलों में हुए भ्रष्टाचार की जांच न कराने की बात कही। पर जब आमजन ने दबाव बनाया तो आश्वस्त किया कि जांच करायी जायेगी। पर चीनी मिलों में हुए भ्रष्टाचार की जांच हेतु आखिर निर्णय लेने में इतनी देरी क्यांे हो रही है ? उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा सरकार हीला हवाली करके क्या संदेश देना चाहती है।
श्री मिश्र ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यहां के निवासियों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए मैं प्रयासरत हूँ। मैंने विकास के लिए मुख्यमंत्री व नगरविकास मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरा कराने में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भले ही हम सत्ता में न हों लेकिन विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए विभिन्न श्रोतों से धन लाकर आमजन की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा।
श्री मिश्र के साथ इस मौके पर विधानसभा प्रभारी प्रदीप भार्गव, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, पार्षद अखिलेश गिरि, हरीश जोशी, भृगुनाथ शुक्ला, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद दिनेश यादव, मण्डल अध्यक्ष देवजीत पाण्डेय, नरेन्द्र देवड़ी, नंदकिशोर स्वर्णकार, ऊषा शुक्ला, उर्मिला मिश्रा, दालेन्द्री शुक्ला, ब्रजमोहन पाण्डेय, सुनील मिश्रा, संजय सिंह राठौर, भास्कर सारस्वत सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com