बसपा सरकार के कार्यकाल में 2 लाख करोड़ के घोटाले हुए थे। बर्तमान सपा सरकार ने उन पर कोई कार्यवाही न कर सिद्ध कर दिया कि वह भी घोटालेबाजो की सरपरस्त बन गई है। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने जारी एक बयान में यह आरोप सपा सरकार पर लगाए। डा0 बाजपेई ने कहा कि पोंटी चड्ढ़ा को सरकार ने अब तक जेल क्यों नही भेजा। यदि सरकार चीनी मिल घोटालेबाजों को जेल नही भेजती है तो यह आरोप स्वंय सिद्ध हो जायेगा कि सपा ने चुनाव के समय पोण्टी चड्डा से चंदा लेकर चुनाव लड़ा था ? चीनी मिलों को कौडियों के भाव बेच कर बसपा सरकार से अरबो रूपये कमाये है पोण्टी चड्ढ़ा ने। भाजपा ने इन घोटालो की विस्तृत जानकारी एक किताब में छाप कर दे दी थी। सपा ने चुनाव के समय प्रदेश की जनता से यह वायदा भी किया था कि उनकी सरकार बनी तो प्रदेश को लूटने वालों को कड़ा दण्ड दिया जायेगा। लेकिन अब सरकार बन जाने के बाद सपाई वादा खिलाफी कर रहे है। चीनी मिल घोटालो की जाँच जो किसी मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए थी उसे महज दिखावा कर लोकायुक्त को दे दिया गया है।
डा0 बाजपेई ने कहा कि लोकायुक्त जांच दोषियों को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है क्योकि लोकायुक्त के पास जांच का अपना कोई तंत्र नही है। जांच शुरू करने के लिए राज्य सरकार या नौकरशाही का मुँह जोहना पड़ता है। इससे विचित्र बात और क्या हो सकती कि जो लोग आरोपी हो या जिन का स्वार्थ आरोपियों को बचाने में हो जांच के लिए उन्ही से स्वीकृति लेनी पड़े। अब तक लोकायुक्त के बारे लम्बित मामलों में या तो जांच ही नही शुरू हो सकी या कदम-कदम पर जांच बाधित होती रही है। भाजपा कि मांग है कि घोटालो की जांच किसी मुख्य न्यायाधीश की देखरेख में करायी जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com