समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि नर्इ दिल्ली में कल कांग्रेस की रैली में न तो डीजल, गैस मूल्यवृद्धि और मंहगार्इ पर कोर्इ चर्चा हुर्इ और नहीं बेकारी, नौजवानों की निराषा और मंद पड़े विकास पर कोर्इ घोषणा हुर्इ। एक राष्ट्रीय पार्टी की बहुत दिनों के बाद आयोजित जनसभा में उसके नेतृत्व से ऐसी उम्मीदें किया जाना स्वाभाविक था। पर, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना सारा जोर एफडीआर्इ के पक्ष में लगा दिया जैसे यह देश की असिमता और विकास के लिए बहुत आवश्यक हो।
समझ में नहीं आता है कि खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश को छूट देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व क्यों इतना परेशान है? यह कोर्इ जादुर्इ चिराग तो है नहीं कि देश की मंद आर्थिक गति इससे तेजी पकड़ लेगी। जनता भूख, कुपोषण और गरीबी से त्रस्त है क्या एफडीआर्इ उसकी दवा बन सकती है। कांग्रेस की अर्थतंत्र की समझ के चलते देष में आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उधोगधंधों में मंदी का असर दिखार्इ देने लगा है। आवश्यक खाध पदाथोर्ं की कीमतें नीचे आने का नाम नहीं ले रही है।
एफडीआर्इ की वकालत के पीछे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का दबाव स्पष्ट झलकता है। वे विदेशी कम्पनियां जो अपनी साख खोती जा रही हैं और अपने ही आदमियों को ही नौकरी से छंटनी कर रही है, वे भारत में आकर किस तरह का विकास करेगी, यह सोचने की बात हैं। हां, वे अपने जंक सामान को यहां डम्प करने की सुविधा अवश्य पा जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव यह स्पष्ट कर चुके हैं कि एफडीआर्इ इसलिए स्वीकार्य नहीं है कि इससे भारत के गांव कस्बों में चलनेवाले बाजार बुरी तरह प्रभावित होगें और किसानों को उससे कोर्इ फायदा नहीं होगा। शुरू में किसानों को ये कम्पनियां भले ही भ्रमित कर दें लेकिन जब उनका एकाधिकार होे जाएगा तो वे अपनी शर्तो पर किसानों की उपज खरीदेगी।
खुदरा बाजार में एफडीआर्इ लाने के बजाए जैसा कि समाजवादी पार्टी की मांग है केन्द्र सरकार को किसानों की उपज का लाभप्रद मूल्य देने के साथ डा0 लोहिया की दाम बांधों नीति का अनुपालन सुनिशिचत करना चाहिए। श्री मुलायम सिंह यादव संसद में यह बात कह चुके हंैं। किन्तु विदेशी मायाजाल में फंसी कांग्रेस कोर्इ अच्छी और हितकर बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस र्इस्ट इंडिया कम्पनी का इतिहास दुहराने पर तुली है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के आगे शरणागत होकर उसे राष्ट्रीय स्वाभिमान से खिलवाड़ करना बंद करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com