उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने प्रमुख सचिव परिवहन को निर्देश दिए हैं कि वे सभी जिलाधिकारियों को एक परिपत्र जारी कर निर्देशित करें कि जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाय तथा उस बैठक में पेट्रोल पम्प डीलरों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाय।
परिवहन मंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में इस बात का विशेष उल्लेख हो कि जिलाधिकारी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पेट्रोल पम्प डीलरों को यह सुनिशिचत करने को कहें कि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पेट्रोल पम्प डीलर बिना हेल्मेट दुपहिया चालकों से पेट्रोल न देने में अपेक्षित सहयोग करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com