ग्राम पंचायतो से बस लाने हेतु अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि 25 तथा 26 नवम्बर को रेड़ रिवन एक्सप्रेस-3 आगरा कैण्ट स्टेशन पर रूकेगी। जिसका उददेश्य आम जनता में एच0आई0वी0(एडस) एवं टयूबरक्लोसिस, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं रिप्रोडक्टिव तथा बाल स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु जनता में जागरूकता उत्पन्न करना है।
उन्हांेने रेड रिवन एक्सप्रेस-3 के संचालन के क्रम में कार्य सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में दलों का गठन किया है। जिसमें खण्ड विकास अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) तथा सी0डी0पी0ओं0 आदि को संयुक्त रूप से दायित्व सौपे गये है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश मे निर्देश दिये गये है कि 25 नवम्बर को विकास खण्ड बरौली, अहीर, बिचपुरी, अकोला एवं अछनेरा, सैंया खेरागढ़,जगनेर की ग्राम पंचायतों से बसे आयेगी। इसी क्रम में 26 नवम्बर को विकास खण्ड खन्दौेली, एत्मादपुर, शमशाबाद, फतेहाबाद, बाह, पिनाहठ एवं जैतपुर कला की ग्राम पंचायतो से बसों द्वारा ग्रामीण अंचलो से नागरिक आगरा कैण्ट पहुचेंगे। प्रत्येक बस में ग्राम पंचायत से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, आंगऩवाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 बस में सवार ग्रामीणों के जलपान, लाने एवं ले जाने की पूर्ण जिम्मेदारी उक्त कर्मचारियों की होगी।
सभी सी0डी0पी0ओ0 तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) मिलकर यह सुनिश्चित करेगे कि अपात्र को छोड़कर अधिकारी/कर्मचारी उक्त तिथियों में स्वेच्छा पर्वक रक्तदान करेगें। इस हेतु इनकी रक्त जांच का कार्य निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व पूर्ण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सभी एस0डी0एम0 अपनी तहसीलों में उक्त अधिकारी/कर्मचारियों की समन्वय बैठक बुलाकर निर्देशों की भली भंाति जानकारी भी दे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com