- अवध सम्मान प्रतिभाओं को प्रेरणा देगा: विधानसभा अध्यक्ष
- मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अवध सम्मान दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश के लोक संगीत, लोक भाषा व लोक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का एक विशाल प्रदेश है जिसकी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना एक सराहनीय कार्य है।
मुख्यमंत्री आज यहां स्थानीय ताज होटल में जी0 न्यूज उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अवध सम्मान देने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर अवध सम्मान प्राप्त करने वालांे को अपनी दिली मुबारकबाद व बधाई देते हुए जी0 न्यूज के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाचार चैनल ने विभिन्न क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित कर एक प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अवध का क्षेत्र किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह भगवान राम की जन्मस्थली रही है और इसकी संस्कृति से सभी वाकिफ हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डे ने कहा कि जी0 न्यूज ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर एक पुनीत कार्य किया है। यह सम्मान अमूल्य है। सम्मानित प्रतिभाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन सभी प्रतिभाओं को प्रेरणा देगा और उनके विकास के पथ को और अधिक प्रशस्त करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रोत्साहन से वे सभी प्रतिभाएं भविष्य में अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
मुख्यमंत्री ने साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, भाषा के क्षेत्र में देवनागरी लिपि को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत श्री विनय कुमार अवस्थी, प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ साहित्य के प्रति समर्पण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री जयशंकर मिश्र, ब्लाॅगिंग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए आई0पी0एस0 श्री कृष्ण कुमार यादव एवं उनकी पत्नी आकांक्षा, साहित्य लेखन के लिए सुश्री रूचिता मिश्रा, भारतीय ज्योतिष के संवर्धन के लिए ज्योतिषी पं0 कृष्ण अवतार दुबे पद्मेश, सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी, विज्ञान को आम जिन्दगी के साथ जोड़ने वाले शिक्षक प्रोफेसर हरीश चन्द्र वर्मा, तकनीकी शिक्षा के लिए अतुलनीय योगदान हेतु श्री अरविन्द कुमार गोयल, रुहेलखण्ड के इतिहास लेखन को समर्पित प्रो0 जोगा सिंह होटी, अनाथ व लवारिस बच्चों के पुनर्वास के लिए कार्यरत सिस्टर मंजू, कुश्ती की युवा खिलाड़ी सुश्री प्रियंका सिंह, हाॅकी खेल के प्रति समर्पण के लिए श्री दिवाकर राम को अवध सम्मान दिया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय योग व योग साधना को बढ़ावा देने वाले पद्मश्री विजेता श्री भारत भूषण को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड से सम्मानित किया।
जी0 न्यूज उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड के सम्पादक श्री वासिन्द्र मिश्र ने विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक व जी0 न्यूज परिवार के सदस्य मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com