उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, जावेद उस्मानी ने कहा है कि मा0 न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों पर विभाग द्वारा समय से कार्यवाही न किए जाने के फलस्वरूप अवमानना की स्थिति आने पर संबंधित विभाग के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मा0 न्यायालयों में योजित वादों के प्रति-शपथ पत्र संबंधित विभागों द्वारा तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए हैं कि विभागवार नोडल अधिकारी नामित कर उनके मोबाइल नम्बर, पता, ई-मेल आई0डी0 की सूचना महाधिवक्ता कार्यालय तथा एन0आई0सी0 के साथ न्याय विभाग को भी तत्काल उपलब्ध करा दे। उन्हांेने नियुक्त विभागवार नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वो अपने मोबाइल तथा ई-मेल पर आने वाले संदेशों का प्रतिदिन निरीक्षण करने के उपरान्त अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लम्बित वादों एवं प्रति-शपथ पत्र दाखिल करने की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रमुख सचिव न्याय को निर्देश दिए कि मा0 उच्च न्यायालयों में नियुक्त शासकीय अधिवक्ताओं को विभागवार आवंटन करने तथा लिंक आॅफिसर नियुक्त करने हेतु महाधिवक्ता से अनुरोध करे, ताकि मा0 न्यायालयों में लम्बित वादों की पैरवी करने में संबंधित विभागों को समन्वय करने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने न्याय विभाग को यह भी निर्देश दिए कि मा0 न्यायालय से नोटिस निर्गत होते ही संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी के ई-मेल पर वांछित सूचना तुरन्त भेज दें।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिए है कि लम्बित वादों की समीक्षा हेतु अनुश्रवण प्रकोष्ठ न्याय विभाग को भेजी जाने वाली मासिक सूचना का समयबद्ध प्रेषण सुनिश्चित करे। विभागाध्यक्षों अथवा निदेशालय स्तर से सूचनाओं को संकलित कर अनुश्रवण प्रकोष्ठ द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर मासिक सूचनाएं प्रत्येक दशा मंे 05 तारीख तक न्याय विभाग को उपलब्ध कराते हुए लम्बित वादों की समीक्षा बैठक में प्रतिभागिता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का यह भी दायित्व होगा कि वह अपने विभाग में प्रचलित सभी वादों से संबंधित विवरणों एवं सूचनाओं को वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करे।
बैठक में प्रमुख सचिव न्याय एस0के0 पाण्डे, प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com