आज बुन्देलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, झांसी के मेडिकल छात्रो ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण चिकित्सा सेवा में डाक्टरों की पूर्ति हेतु बी0आर0एम0एस0 कोर्स का जोरदार विरोध किया तथा सी0डी0ओ0 को ज्ञापन सौंपा तथा मांग की, कि बी0आर0एम0एस0(Behaclar of Rural Medicine & Surgury) के स्थान पर बी0ए0एम0एस0 डाक्टरों की नियुक्ति करे जो बी0आर0एम0एस0 से ज्यादा योग्य एवं प्रशिक्षित है।
छात्रो का कहना था कि 5 साल की डिग्री के बाद भी राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उन्हे नियुक्ति नही दी जा रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने को तैयार है। जबकि बी0आर0एम0एस0 3) साल में ही प्रशिक्षित करके ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त करने को तैयार है।
निम्न छात्रों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया अजय कुमार, विवेक प्रताप सिंह, मनोज चौरसिया, अजय यादव, अमित सिंह, सन्तराम मौर्य, डिम्पी मलीक, राजीव सिंह तथा अन्य छात्र मौजुद रहे।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119