झांसी। प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर आयोजित जनकल्याण शिविर में लगभग 5,320 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। मंच पर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल भी उठे तो अफसरों ने लोगों में जागरूकता का अभाव बताकर सवालों को हवा में उड़ाने में देरी नहीं की।
मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित जनकल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए सेवायोजन राज्यमंत्री भगवती प्रसाद सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के तहत बड़े स्तर पर लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सराहनीय है, लेकिन कई स्तरों पर खामियां उभर कर सामने आयीं हैं। राज्यमंत्री ने चढ़रऊ धवारी में स्प्रिंकलर सेट के वितरण की गड़बड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारियों व कृषि मित्रों की मिलीभगत से बड़े-बड़े कास्तकारों को लाभान्वित कर स्प्रिंकलर सेट दिए जा रहे है, जिससे पात्र व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आधा दर्जन गांवों में आरसीसी निर्माण में गड़बड़ियों की शिकायतों को गिनाते हुए कहा कि निचले स्तर पर गड़बड़ियों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। अम्बेडकर ग्रामसभा विकास राज्यमंत्री रतन लाल अहिरवार ने कहा कि शिविर सामाजिक परिवर्तन की ओर प्रदेश सरकार के बढ़ते कदमों का संकेत है। बुन्देलखण्ड मण्डल विकास निगम के चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी जल्द योजना का लाभ मिलेगा। विधायक सदर कैलाश साहू ने सीपरी व दूसरे क्षेत्र में जैम की समस्या को लेकर सीपरी फ्लाई ओवर के प्रस्ताव को पारित कराने में तेजी लाने तथा डिवाइडर लगवाने की बात कही।
मण्डलायुक्त टीपी पाठक ने राज्यमंत्री की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सभी शिकायतें सही नहीं होती है। कानून की पूरी जानकारी तथा योजना की अर्हता को नहीं जानने से अधिकतर शिकायतें गलत ही निकलती है। इसलिए शिकायत करने से पहले सभी तथ्यों की समझ लें। उन्होंने मण्डल में स्प्रिंकलर सेट के वितरण में गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर सत्यापन करे और शिकायत मिलने पर जांच करवाएं। कुछ बड़े व्यापारी कम्पनी की एजेंसी चाहते है और यह लोग लाभार्थी से अनुदान की राशि देकर सेट वापस पाने की योजना बना रहे है। ऐसे लोगों पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि सरकार बुन्देलखण्ड में सिंचाई, जल संचय की योजना पर जिस गति से धनराशि दे रही है, उसी दर से इसका फायदा खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। डीआईजी एनके श्रीवास्तव ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखने की कोशिश प्रशासन ने की है। इसके बाद भी शिकायत होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जनकल्याणकारी शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी कांसीराम शहरी गरीब आवास योजना के 330, इन्दिरा आवास के 300 लाभार्थियों को अधिकार पत्र, जल संचय योजना के तहत 2600 स्प्रिंकलर सेट, भूमिहीन दलित वर्ग के लाभार्थियों को कृषि व मत्स्य के 1100 पट्टें, सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना में 120 बालिकाओं को चेक व साइकिल, वृद्धावस्था पेंशन में 117, विकलांग पेंशन में 97, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में 175, शादी/बीमारी इलाज योजना में अनुसूचित जाति को 94, पिछड़ा वर्ग 123, सामान्य वर्ग के 20 तथा महामाया बालिका गरीब आशीर्वाद योजना के 120 व अम्बेडकर साहब विशेष रोजगार योजना के लाभार्थियों को चेक दिए गए।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119