समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जनता ने जब से जातीय तथा साम्प्रदायिक तत्वों को नकार कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई है तबसे प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने की ये तत्व सुनियोजित साजिशें रचने में लग गए हैं। ये तत्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और विकास का एजेंडा को अनदेखा कर दंगों और उपद्रवों का सहारा लेकर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और इसके सहारे समाजवादी पार्टी सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं। समाजवादी पार्टी और इसकी सरकार ऐसे उपद्रवी तत्वों की साजिशों के प्रति सजग-सतर्क है और इन्हें अपने मकसद में किसी भी तरह कामयाब नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति और भ्रष्टतंत्र विरासत में मिला इसके बावजूद वे पूरी गंभीरता के साथ प्रदेश में विकास करने में जुटे हैं। प्रदेश में शान्ति व्यवस्था के साथ ही बाहरी पूंजी आएगी, उद्योग धंधे लगेंगे और जनसामान्य में आत्मावलंबन का भाव पनपेगा। जिन्होंने पूरे पाॅच साल प्रदेश में विकास के नाम पर पत्थरों की तिजारत की, अपनी प्रतिमाओं तक में मोटा कमीशन वसूलने में संकोच नहीं किया और पुलिस तंत्र को हर तरह से पंगु बना दिया, उनको समाजवादी पार्टी सरकार का विकास का एजेण्डा पच नहीं रहा है। इसी तरह सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर सत्ता में कुछ दिनों के लिए आए नेताओं को भी समाजवादी पार्टी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से खतरा महसूस होता है। लोकसभा के पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के ही प्रतिरोध के फलस्वरूप केन्द्र में ऐसे तत्व काबिज नहीं हो पाए थे।
समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता और सामाािजक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। बाबरी मस्जिद को बचाने में अपनी सरकार को भी दाॅव पर लगाने, मुस्लिम संस्थानों की मान मर्यादा की रक्षा करने और उनकी हर आपदा में चट्टान की तरह खड़े रहने वाले श्री मुलायम सिंह यादव ही सांप्रदायिक और जातीय उन्मादियों की साजिशें विफल करते रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फैजाबाद की घटना के बाद त्वरित कार्यवाही कर इस साजिश पर विराम लगा दिया है।
समाजवादी पार्टी का दृढ़ निश्चय है कि वह किसी भी उपद्रवी जमात को प्रदेश की शंाति व्यवस्था भंग करने का कोई मौका नहीं देगी। उपद्रवियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा। जो अधिकारी कर्तव्यपालन में लापरवाह पाए जाएगें उन्हें दंडित किया जाएगा। समाजवादी पार्टी मेल मिलाप और सब धर्माें के प्रति आदर की भावना रखने की हिमायती है। समाजवादी पार्टी प्रदेश की जनता से सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द की अपील करती है क्योंकि इस माहौल में ही विकास की रफ्तार बढ़ेगी और उत्तर प्रदेश को फिर उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प पूरा होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com