गंगोत्री - भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता उमाश्री भारती के नेतृत्व में चल रही गं गा समग्र यात्रा आज समाप्त हो गयी । यात्रा के समापन पर गंगोत्री धाम में गंगा की पूजा कर उमाश्री भारती ने पुनः दुहराया की गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए वे तब तक संघर्ष करती रहें गी जब तक कि गंगा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर सारी बाधाओं को दूर न कर लिया जाये ।गंगोत्री धाम में माँ गंगा पूजन समिति ने विधि-विधान से पूजा कराकर संकल्प दिलवाया।यात्रा के मीडिया प्रभारी राजेश कटियार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 सितम्बर को गं गासागर से यात्रा शुरू हुई थी जो आज गंगोत्री में समाप्त हुई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 33 दिनों तक चली गंगा समग्र यात्रा मे ं पांच-राज्यों पश्चिम
बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगभग चार लाख लोग शामिल हुए। प्रत्येक दिन यात्रा की शुरुआत गंगा पूजन और समापन गंगा आरती से होती थी। उन्होंने कहा कि यात्रा को मिले व्यापक जनसमर्थन से यह साबित हो गया है कि भारतीय समाज आज भी अपने आस्था के प्रतिमानों के लिए निष्ठापूर्वक किये गए किसी भी प्रयास को समर्थन देने से पीछे नहीं हटता। श्री कटियार ने बताया कि लगभग 3500 किमी की यात्रा में लगभग 225 स्वागत सभाएं और 62 जनसभाएं हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 दिन, बिहार मे ं7 दिन, उत्तराखंड में 6 दिन, बंगाल मे ं5 दिन और झारखण्ड में 1 दिन रही।
गंगा आरती में हर जगह स्त्रीयों की संख्या ज्यादा होती थी। बिहार के हाजीपुर में यात्रा को यादगार समर्थन मिला तो यूपी के कन्नौज में सबसे विशाल जनसभा हुई जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोग थे । हाजीपुर में 51 सौ महिलाओं ने फलाहार व्रत रखकर न्यत्र में शामिल होकर समर्थन दिया। यहाँ 21 हजार गंगोत्री की गंगाजली ही बांटी गयी। साहेबगंज, कहलगांव, पटना और बनारस मे ं गंगा आरती के समय अपार जनसमूह उपस्थित था। यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर की सभाओं में समाज के विशिष्टजनों की भागेदारी सर्वाधिक थी। हरिद्वार मे ं3 दिन तक रूककर उमाभारती ने साधू संतो ंसे मुलाकात का आगे की योजना पर विचार विमर्श किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com