समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव आगामी 2 नवम्बर को सी.एम.एस. गोमती नगर सभागार में आयोजित ‘लक्ष्मी रमण आचार्य मेमोरियल लेक्चर’ का उद्घाटन करेंगे। यह भाषण माला नेशनल यूथ फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता एवं राजनयिक स्व. श्री लक्ष्मी रमण आचार्य की स्मृति एवं उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आगामी 2 नवम्बर 2012, दिन शुक्रवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर सभागार में आयोजित है, जिसका विषय है - ‘‘एक सुदृढ़ न्यायपालिका, प्रगतिशील समाज एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में एक कुशल अधिवक्ता का योगदान’’। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, राजनीति आदि विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियाँ अपने सारगर्भित विचारों से स्व. श्री लक्ष्मी रमण आचार्य जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के उन अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे जो एक रचनात्मक व प्रगतिशील समाज हेतु प्रेरणास्रोत साबित होगा। इस ‘मेमोरियल लेक्चर’ समारोह के संरक्षकों में न्यायमूर्ति श्री के.एल. शर्मा, न्यायमूर्ति श्री एस.सी. वर्मा, न्यायमूर्ति श्री एस.एच.ए. रजा, न्यायमूर्ति श्री के.सी. भार्गव, न्यायमूर्ति श्री एच.एन. तिल्हरी, न्यायमूर्ति श्री बी.डी. चतुर्वेदी, न्यायमूर्ति श्री डी. के. त्रिपाठी, न्यायमूर्ति श्री ए. एन. वर्मा एवं न्यायमूर्ति श्री यू.के. धवन शामिल हैं। इसके अलावा ‘लक्ष्मी रमण आचार्य मेमोरियल लेक्चर’ समारोह के संयोजक प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी हैं जबकि समारोह के चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री भँवर सिंह, जनरल सेक्रेटरी श्री विजय आचार्य एवं सेक्रेटरी फादर पाॅल रोड्रिग्स हैं।
ज्ञातव्य हो कि स्व. श्री लक्ष्मी रमण आचार्य का सम्पूर्ण जीवन पूरी तरह से भारतीय जन-मानस के उत्थान व समाज के रचनात्मक विकास को समर्पित रहा है तथापि विभिन्न अति-महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है तथापि अपने कृतित्व से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में प्रेम, भाईचारा, शांति व एकता के उच्च मूल्यों व आदर्शों की एक समृद्ध विरासत का दिया जलाया है। श्री आचार्य जी की स्मृति में आयोजित यह भाषण माला सामाजिक विकास में अधिवक्ताओं के योगदान को तो रेखांकित करेगी ही अपितु सुदृढ़ न्यायिक व्यवस्था की स्थापना में नवीन विचारों को उद्घाटित करेगी जिससे भावी पीढ़ी के सुरक्षित व समृद्ध भविष्य की रूपरेखा तैयार हो सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com