समाजवादी पार्टी के के वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास 5-कालिदास मार्ग पर आए सैकड़ों लोगों के आवेदन लिए और उनपर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। भेंट करनेवालों में कई संगठनों के प्रतिनिधि मण्डलों के अलावा नौकरी इलाज, स्थानान्तरण और संगठन में समायोजन की प्रार्थना लेकर आए लोग भी शामिल थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी उपस्थित थे।
श्री शिवपाल सिंह यादव से माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री हरिराम, महात्मा गांधी विचार मंच के दीनाभाई, आदि कवि महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव समिति एवं अ0भा0 शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की और अपने आवेदन सौपें। आदर्श अनौपचारिक शिक्षक संघ ने अनुदेशकों के समायोजन की चर्चा की।
श्री नूरूल ऐन खान (लखनऊ) को टयूबवेल की दरकार थी तो राम सिंह (बरेली) उत्पीड़न के खिलाफ और नागेश कुमार पाठक (मथुरा) स्थानान्तरण के लिए बात करने आए थे। जौनपुर कताई मिल के कर्मचारी मिल को पुनः चलाने की मांग कर रहे थे। राजकुमार (बाराबंकी) को नौकरी चाहिए थी तो कृष्ण मुरारी यादव (मैनपुरी) यशवंत यादव (जौनपुर) को ट्रंासफर चाहिए था। डा0 गोविन्द राम (लखनऊ) संगठन में समायोजन के अभ्यर्थी थे। रघुनन्दन सिंह (सिकंदरपुर) बीमारी से परेशान थे। सीतापुर की अर्चना देवी को हैण्डपम्प की तो गोण्डा के मालिकराम यादव को टयूबवेल की चाहत थी। दयाराम यादव (सुल्तानपुर) फर्जी केसो में फंसे थे। रायबरेली के श्री राम यादव की जमीन पर दबंगों का कब्जा था।
श्री शिवपाल सिंह यादव से मिलकर अपने आवेदन देने वालों में प्रमुख थे रामसागर रावत पूर्व साॅसद, दिनेश सैनी (कन्नौज) जगपाल सिंह (बागपत) डा0 विकास यादव (बाराबंकी) गुरप्रीत कौर (श्रावस्ती) अंजिला वर्मा एडवोकेट(कानपुर) अफसाना (अमेठी) शशि पाठक,एडवोकेट बाबा मदनपुरी नौली (कन्नौज), रतीराम यादव ( इटावा) जे0पी0नगर आगरा आदि से आये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com