उत्तर प्रदेश सरकार ने गत वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी पंचायत सषक्तीकरण एवं उत्तरदायित्व प्रोत्साहन योजना के तहत अपने अधिकारों, दायित्वों एवं कर्तव्यों का सर्वोत्कृष्ट ढंग से निर्वाहन करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। गत वर्ष निष्चित मानकों के आधार पर वर्ष 2010-11 में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया था।
यह जानकारी पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2011-12 में पंचायतों द्वारा अपने क्षेत्र में कराये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। त्रिस्तरीय पंचायतों को 26 अक्टूबर तक प्रष्नवलियाॅं उपलब्ध करा दी जायेंगी उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों से विवरण सहित प्रष्नावली भरवाकर, उत्कृष्टता के अवरोही क्रम में सूची तैयार की जायेगी तथा ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की रिपोर्ट का मूल्यांकन जिला स्तर ‘‘जनपद पंचायत परफारमेन्स ऐसेस्टमेन्ट कमेटी’’ द्वारा किया जायेगा यह कमेटी अपनी संस्तुति सहित उत्कृष्टता सूची मण्डलीय उप निदेषक पंचायत राज को भेजेगी।
श्री यादव ने बताया कि मण्डलीय उप निदेषक पंचायत द्वारा ‘‘मण्डल स्तरीय पंचायत परफार्मेन्स एसेसमेन्ट कमेटी’’ की बैठक आयोजित की जायेंगी और उत्कृष्ट प्राप्त अंकों के आधार पर सूची अपनी संस्तुति सहित निदेषक पंचायती राज को आगामी 21 नवम्बर तक उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत की सूची अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा तैयार कर सीधे’’ जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक लखनऊ को भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक लखनऊ द्वारा प्राप्तांकों के वरीयता क्रम में सर्वोत्कृष्ट 6 जिला पंचायतों की संस्तुति प्रष्नावली सहित निदेषक पंचायती राज को उपलब्ध कराई जायेगी। निर्धारित समय सारणी के अनुसार निदेषक पंचायती राज द्वारा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों की प्रष्नावलियों सहित विवरण ‘‘स्टेट पंचायत परफारमेन्स ऐसेसमेन्ट कमेटी’’ में आगामी 30 नवम्बर को प्रस्तुत किया जायेगा और कमेटी द्वारा सर्वोत्कृष्ट पंचायतों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से नियुक्त/नामित राज्य सत्यापन टीम द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों का अभिलेखीय व स्थलीय सत्यापन 3 दिसम्बर से 15 दिसम्बर के बीच किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सत्यापन के पष्चात पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार को पुरस्कार हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रस्ताव संस्तुती सहित 20 दिसम्बर 2012 को उपलब्ध कराये जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com