नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना उत्तर प्रदेश में लागू करने हेतु आगामी 26 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत सरकार के साथ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये जा रहे हैं। केन्द्रीय संचार मंत्री श्री कपिल सिब्बल तथा राज्य सरकार की ओर से राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि इस प्रकार के नेटवर्क के स्थापित होने से टेलीकाम सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे मोबाइल आपरेटर्स, इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, केबिलल टीवी आपरेटर्स आदि के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रवासियों को भी कई प्रकार की सेवायें/सुविधायें दी जा सकेंगीं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों, उद्यमियों, आम नागरिकों, विभिन्न सरकारी विभागों आदि को ई-शिक्षा, ई-स्वास्थ्य, ई-कामर्स, ई-मनोरंजन, ई-गवर्नेन्स संबंधी सेवाओं का लाभ उपलब्ध हो सकेगा। यह नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों तक वायस, डाटा एवं वीडियो ट्रान्समिशन के हाइवे के रूप में स्थापित होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों, स्कूलों, प्राइमरी हेल्थ सेन्टर्स आदि को कनेक्टीविटी प्रदान करने में सहायक होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com