डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में जनपद के प्रभारी मंत्रियों द्वारा 46 जनपदों के 960 गांवों का चयन कर सूची शासन को उपलब्ध करा दी गई है।
यह जानकारी सचिव, समग्र ग्राम विकास श्री भुवनेश कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि मेरठ मण्डल के 74 ग्राम, सहारनपुर मण्डल के 19, मुरादाबाद मण्डल के 73 ग्राम, बरेली मण्डल के 44 ग्राम, आगरा मण्डल के 57 ग्राम, अलीगढ़ मण्डल के 58 ग्राम, झांसी मण्डल के 52 ग्राम, चित्रकूट मण्डल के 51 ग्राम, इलाहाबाद मण्डल के 63 ग्राम, कानपुर मण्डल के 31 ग्राम, गोरखपुर मण्डल के 89 ग्राम, देवीपाटन मण्डल के 71 ग्राम, आजमगढ़ मण्डल के 71 ग्राम तथा फैजाबाद मण्डल के 43 ग्रामों की सूची अभी तक शासन को उपलब्ध कराई गई है।
सचिव ने जानकारी दी है कि अन्य जनपदों से भी शीघ्र सूचनायें प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोहिया ग्रामों मंे विकास कार्य शीघ्र आरम्भ कराये जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com