हमारा संकल्प है कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर हो और नागरिकों के जीवन में खुशहाली आये। प्रदेश में उद्योगों और कारखानों की स्थापना हो। किसानों को भी लाभ मिले व व्यापारियों का सम्मान हो। विकास के इस संकल्प को पूर्ण करने में सभी का सहयोग और सहभागिता जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आगरा में अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा की 125 वीं जयंती समारोह के उद्घाटन अवसर पर ये विचार व्यक्त किये। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर तथा संस्थापक अध्यक्ष स्व0 गणेशी लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया। सम्मेलन में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों, देश के अन्य प्रांतो और लगभग 22 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विकास कार्यों में आ रही चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र के वायदों के अनुरूप विकास कोे गति देने के उद्देश्य से अर्थ व्यवस्था को रास्ते पर लाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को महत्वपूर्ण स्थान दिया है और विशेषरूप से बालिका शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। कन्या विद्याधन व बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की गई है। अनेको स्थानों पर उन्होंने स्वयं जाकर कन्या विद्याधन की धनराशि लाभार्थियों को वितरित की है। उन्होंने कहा कि शिक्षित बालिका अपने तथा ससुराल पक्ष दोनों को शिक्षित बनाती है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़कों के विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि सड़क बनती है तो विकास भी स्वतः होने लगता है। कहावत हैं कि रफ्तार बढने से अर्थ व्यवस्था भी सुधरती है। आवागमन सुगम होने से जनता के लिए विकास के कई विकल्प खुल जाते है। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सपे्रस वे की तरह आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस वे का निर्माण तथा आगरा में रिंगरोड का निर्माण कराया जायेंगा। बिजली संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने उत्पादन नही बढ़ाया। वर्तमान सरकार द्वारा विद्युत उत्पादन में वृद्धि के साथ ही विद्युत वितरण व्यवस्था में भी सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है इसके परिणाम भी शीघ्र ही मिलने लगंेगे। उन्होंने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देते हुए समाज के हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने का संकल्प दोहराया।
मुख्यमंत्री ने माथुर वैश्य समाज द्वारा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए अपेक्षा की कि इस अधिवेशन में सामाजिक बुराईयों को दूर करने के साथ प्रदेश के विकास और खुशहाल बनाने के उपायों व उद्योगों के विकास पर भी सार्थक चर्चा की जायेंगी। उन्होंने माथुर वैश्य समाज द्वारा चलाये जा रहे सेवा कार्यों में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि समाज द्वारा वृद्धाश्रम निर्माण का प्रस्ताव सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया।
समारोह को परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, लोकसेवा आयोग के सदस्य सुनील जैन, राज्यमंत्री शिवकुमार राठौर, विधान परिषद सदस्य रामकल गुर्जर, रामजी लाल सुमन आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन राममोहन कोटिया ने किया। माथुर वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों व और संस्थाओं की ओर से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com