उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित रह जाने वाली प्रदेश के समस्त वर्गों की बी0पी0एल0 परिवारों की छात्राओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से ‘‘पढ़े बेटियाँ, बढ़े बेटियाँ’’ योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक, श्री वासुदेव यादव ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त माध्यमिक स्तर की शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु इस योजना के अन्तर्गत निर्धारित मानक एवं शर्तें पूरी करने वाली सभी वर्गों की बी0पी0एल0 अथवा अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार की हाईस्कूल अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आगे की पढ़ाई जारी रखने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 30,000 रुपये की धनराशि एकमुश्त दी जायेगी।
इस योजना का लाभ लेने हेतु छात्राओं को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र को अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2012 निर्धारित की गयी है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना का लाभ छात्रवृत्ति या अन्य योजना से प्राप्त होने वाले लाभ के अतिरिक्त होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com