- प्रथम चरण में लखनऊ, मुरादाबाद तथा गाजीपुर जनपदों के 50 प्रतिशत पुलिस कार्यालयों को आगामी मार्च, 2013 तक नेटवर्किंग से जोड़ने के निर्देश: जावेद उस्मानी
- मुख्य सचिव द्वारा यू0पी0 क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने बताया कि आगामी मार्च, 2014 तक प्रदेश के समस्त पुलिस स्टेशनो को कम्प्यूटर नेटवर्किंग से जोड़कर आम जनता की समस्याओं का समाधान हेतु आनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें 1504 पुलिस स्टेशन 105 रिपोर्टिंग पुलिस चैकियाॅ तथा वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों तथा समस्त पुलिस कार्यालयों को जोड़ा जायेगा। प्रथम चरण में लखनऊ, मुरादाबाद तथा गाजीपुर जनपदों के 50 प्रतिशत पुलिस कार्यालयों को आगामी मार्च, 2013 तक नेटवर्किंग से कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। 330 थानों को नेटवर्किंग से जोड़ा जा चुका है। पुलिस स्टेशनों तथा कार्यालयों के विगत दस वर्षों का डाटा डिजिटाइज किया जायेगा। कम्प्यूटर नेेटवर्किंग को क्रियान्वयन कराने हेतु पुलिस विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है ताकि साफ्टवेयर का प्रयोग सभी कर्मी आसानी से कर सके।
मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम की त्रैमासिक समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि साफ्टवेयर के प्रयोग से पुलिस का कार्य त्रुटि रहित शीघ्र एवं कुशल सम्पन्न हो सकेगा। इस परियोजना मंे समस्त पुलिस के कार्यालयों को कम्प्यूटर एवं अन्य संबंधित हार्डवेयर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से आमजन को अपने शस्त्र लाइसेन्स के नवीनीकरण, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन आदि आवश्यकताआंे के समाधान हेतु आॅनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं श्री अरूण कुमार ने बताया कि प्रदेश में इस कार्य का क्रियान्वयन मैसर्स एन0आई0आई0टी0 टेक्नोलाॅजिस द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के लागू हो जाने से प्रदेश में किसी भी थाने में दर्ज एफ0आई0आर0 आदि पर की गई कार्यवाही की समीक्षा या प्रगति की जानकारी उच्चाधिकारियों द्वारा अपने कार्यालयों से सीधे की जा सकेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री जीवेश नन्दन, पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0 शर्मा, एन0आई0आई0टी0 टेक्नोलाॅजिस लिमिटेड के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री जफर रिजवी, महाप्रबन्धक, बी0एस0एन0एल0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com