भारतीय जीवन बीमा की सूक्ष्म बीमा स्कीम जनश्री, स्वालम्बन योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के मलिन एवं गरीब बस्ती के साथ शहरी क्षेत्रों के मलिन एवं गरीब बस्ती में हर वर्ग को सुरक्षा देने के उद्देश्य से इस स्कीम का फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से विनायक ग्रामोधोग संस्थान के तत्वाधान में जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म बीमा योजना को जन-जन तक पहुॅचाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम के मोहम्मद अजीउद्दीन ने सचल मोबाइल सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मण्डल प्रबंधक पेन्शन एवं समूह बीमा पंकज सक्सेना एवं विपणन प्रबंधक राजवीर सिंह ने पत्रकारों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी ताकि मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं सूक्ष्म बीमा योजना जन-जन तक पहुॅच सके। युग जागरण के संपादक अनिल त्रिपाठी समाज सेवी डा0 जे.बी. घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com