उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत सशक्तीकरण एवं उत्तरदायित्व प्रोत्साहन योजना के तहत अपने अधिकारों, दायित्वों एवं कर्तव्यों का सर्वोत्कृष्ट ढंग से निर्वाहन कर रही ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित पंचायत सशक्तीकरण एवं उत्तरदायित्व प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रदेश में चयनित सर्वोत्कृष्ट 02 जिला पंचायतों, 04 क्षेत्र पंचायतों एवं 26 ग्राम पंचायतों का चयन कर उन्हे पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु चयनित प्रत्येक जिला पंचायतों को 25 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायतों को 15 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायतों को 07 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
श्री यादव ने बताया कि पंचायतों द्वारा वर्ष-2011-12 में कराये गये कार्य एवं उपलब्धियों के मूल्यांकन हेतु ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के लिए पृथक-पृथक पश्नावलियां तैयार की गयी है, जो सभी पंचायतों को 22 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, क्षेत्र पंचायतों के खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायतों के अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध करायें गये अभिलेखों के आधार पर सर्वोत्कृष्ट पंचायतों का चयन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com