समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री नारायण दत्त तिवारी आज 88 वर्ष के हो गए हैं। उन्हें जन्मदिन की बधाई। शुभकामना हैै कि शतायु हों और स्वस्थ रहें। श्री नारायण दत्त तिवारी की इच्छानुसार आज डा0 सुशीला तिवारी स्मारक माॅ श्री महाकाली इंटर कालेज हरिहरपुर, पो0 नीलमथा जनपद लखनऊ द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘‘नारायणदीप’’ का विमाचन हो रहा है। नारायण दत्त तिवारी की सहधर्मिणी स्व0 डा0 सुशीला तिवारी जहाॅ स्वंय प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं वहीं वह गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने, असहाय एवं अनाथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा बालिकाओं की निःशुल्क उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित तथा प्रयासशील रहती थीं। मदर टेरेसा से प्रेरणा लेकर स्व0 सुशीला तिवारी समाज सेवा के कार्य में सक्रिय हुईं।
स्व0 सुशीला तिवारी जी के अधूरे सपनों को पूरा करने और सेवाकार्य को आगे बढ़ाने के लिए नारायण दत्त तिवारी ने 1994 में डा0 सुशीला तिवारी स्मारक माॅ श्री महाकाली इंटर कालेज की स्थापना की और अपने भतीजे भुवन तिवारी एवं भान्जे भवानी दत्त भट्ट को इसको चलाने की जिम्मेदारी दी। डाॅ सुशीला तिवारी मा0 काली की भक्त थी इसलिए विद्यालय के साथ श्री माॅ महाकाली भी जोड़ दिया गया। इसका संचालन तिवारी जी को प्राप्त पेंशन की धनराशि से होता है। मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनेतिक यात्रा के दौरान नारायण दत्त तिवारी के प्रभाव का स्मरण किया.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com