उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं कि नगर निकायों के अन्तर्गत वाहनों को रोक कर अवैध धन उगाही के लिए लगाये गये सभी बैरियर तत्काल हटा दिए जाएं। उन्होंने इस बात पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की है कि कई बार दिये गये निर्देशों के बावजूद प्रदेश में जहां-तहां इस प्रकार के बैरियर्स आज भी लगे हुए हैं, जहां धन की अवैध उगाही हो रही है।
श्री आज़म खाॅ ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में यह निर्देश दिये हैं कि बैरियर लगाकर अवैध वसूली करने वालों को मौके पर ही गिरफ्तार कर, उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com