नए दौर की अग्रणी जीवन बीमाकर्ता, एसबीआई लाइफ जल्द ही सेविग्ंस, सुरक्षा और पेंशन के क्षेत्रों में ढेर सारी योजनाओं का आरंभ करेगी। इन उत्पादों को मान्यता के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथाॅरिटी (आईआरडीए) के पास फाइल किया गया है।
डाॅ. अतनु सेन, एमडी और सीईओ, एसबीआई लाइफ ने कहा, ’’हम आईआरडीए की स्वीकृति के पश्चात जल्द ही चार नए उत्पादों का आरंभ करेंगे। इस प्लान्स में शामिल है, फैमिली इनकम प्रोटेक्शन प्लान, मंथली इनकम सेविंग्स प्लान, ट्रेडिशनल पेंशन प्लान और मार्केट लिंक्ड प्लान (यूलिया) जो युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये उत्पाद हमारे प्लान्स के मौजूदा समूह को सक्षम करेंगे, जिसकी बदौलत ग्राहकों को अपनी पसंद चुनने के लिए व्यापक विकल्प मिलेंगे।’’
ये उत्पाद एसबीआई लाइफ के मल्टी डिस्ट्रिब्यूशन चैनल्स के जरिए उपलब्ध होगें जिसमें बैंकाश्योरेंस - स्टेट बैंक की शाखाओं द्वारा रिटेल एजेंसी और इंस्टीट्यूशनल अलायंसेस (संस्थागत गठजोड) शामिल है।
टपनी उपस्थिति का विस्तार जारी रखते हुए एसबीआई लाइफ ने वित वर्ष 2012-13 के दौरान 39 नई शाखाओं की बढोत्तरी की है और 14000 अतिरिक्त इंश्योरेंस एडवाइजर्स और 2000 सर्टिफाइड इंश्योरेंस फैसिलिटेटर्स को भर्ती किया है।
पिछले वित वर्ष 2011-12 के दौरान, एसबीआई लाइफ ने विभिन्न प्रकार की जरूरतों के आधार पर अनेक नए उत्पादों को प्रस्तुत किया। इनमें शामिल थे हेल्थ इंश्योरेंस - हाॅस्पिटल कैश, वैरिएबल इंश्योरेंस - फ्लेक्सी स्मार्ट, ट्रेडिशनल सेविंग्स - स्मार्ट मनी बैंक और इमिजिएट एन्यूइटी - एन्यूइटी प्लस, अपने ग्राहक केंद्रित उपक्रमों के क्रम में कंपनी ने भारतीय वित्तीय क्षेत्र में अपनी तरह की पहली खास बहुभाषी वेबसाइट आरंभ की नौ प्रमुख भारतीय भाषाओं - हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, कन्नड और पंजाबी में यह बहुभाषी वेबसाइट दिनोदिन बढते इंटसेट का अयोग करने वाले विशाल भारतीय जनसंख्या समूह से संवाद की जरूरत का समाधान करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com