नेडा द्वारा सौर ऊर्जा पर आयोजित प्रदर्शनी में लोगों ने अभिरूचि दिखाई
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने एत्माद्पुर में आयोजित तहसील दिवस में आयोजित जन समस्याओं की सुनवाई की और अधिकारियो को शिकायतो का समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारण के निर्देश दिये तहसील दिवस एत्माद्पुर में आज 76 आवेदन पत्र/शिकायते प्राप्त हुयी जिसमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उन्हांेने गत तहसील दिवस के प्रकरणों के निस्तारण की भी समीक्षा की ।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि शिकायतांे का गुणवत्ता परक प्रभावी निस्तारण करें ताकि शिकायत कर्ता को बार बार न आना पड़े । उन्होंने कहा की निस्तारण का विवरण भी बेवसाइड पर अपलोड करें और शिकायत कर्ता को भी स्थित से अवगत कराये। उन्हांेने कहा कि शिकायत कर्ता का मोबाइल नम्बर/सम्पर्क हेतु अन्य फोन नम्बर अवश्य आवेदन पर अंकित कराये ताकि वरिष्ठ अधिकारी भी शिकायत कर्ता से निस्तारण की स्थित की जानकारी ले सके।।उन्हांेने ग्रामों में भूमि की पैमाइश तथा अबैध कब्जो की शिकायतो पर पुलिस, राजस्व एवं आवश्यकता अनुसार अन्य विभागो की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्हांेने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति प्रदेश सरकार बहुत संवेदनशील है और तहसील दिवस के प्रकरणो के निस्तारण की समीक्षा नियमित रूप से शासन स्तर पर भी की जा रही है । तहसील दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने पटल/स्टाल लगाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर नेडा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया। परियोजना अधिकारी भारत भूषण ने वैकल्पिक ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा का प्रचार साहित्य का वितरण कराया । प्रदर्शनी में सोलर लालटेन, सोलर वाटर हीटर, सोलर लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि का प्रदर्शन किया गया । बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी में अभिरूचि दिखाई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न0अ0) अवधेश प्रताप सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे उप जिलाधिकारी जे0पी0सिंह ने गत तहसील दिवस के निस्तारण का विवरण प्रस्तुत किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com