Categorized | Latest news, लखनऊ.

समाजवादी सिद्धान्तों और डा0 लोहिया के विचारों को अपनाते हुए समाज में अपना आदर्श आचरण पेश करें

Posted on 13 October 2012 by admin

12-10-dसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां समाजवादी आंदोलन के महानायक डा0 राममनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नौजवानों का आव्हान किया कि वे समाजवादी सिद्धान्तों और डा0 लोहिया के विचारों को अपनाते हुए समाज में अपना आदर्श आचरण पेश करें। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता सादगी और संयम के साथ शिष्टाचार बरतें और समाजवादी सरकार में मंत्री ऐसा व्यवहार करें जिससे पिछली और समाजवादी सरकार का फर्क लोगों को महसूस हो सके। डा0 लोहिया के समता और सम्पन्नता के अधूरे सपने को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री यादव लोहिया पार्क, गोमतीनगर, लखनऊ में डा0 लोहिया की 46वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अहमद हसन, पूर्व साॅसद भगवती सिंह ने भी सम्बोधन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने किया। लोहिया पार्क में हजारों की उपस्थिति में श्री यादव ने कहा कि हमें आज यहां से यह संकल्प लेकर जाना है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनी है उसी तरह सन् 2014 के लोकसभा चुनावो में हमें उत्तर प्रदेश से 80 में 60 सीटें जिताना है। तभी केन्द्र में समाजवादी पार्टी का दबदबा बनेगा।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव, जयप्रकाश नारायण और डा0 लोहिया ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी थी। डा0 लोहिया की सप्तक्रांति में नर-नारी, गोरे-काले, अमीर-गरीब के भेद को समाप्त करने की शिक्षा है। क्षेत्रीयता की भावना से बचना है। विषमता की खाई मिटाना है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के दुःखदर्द में शरीक होकर उनकी जिन्दगी में खुशहाली लाना हैं यही समाजवाद है।
श्री यादव ने नौजवानो पर भरोसा जताते हुए कहा कि पिछले पांच साल में इनके संघर्ष के परिणाम में ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। समाजवादी पार्टी को नौजवानों की पार्टी है। नौजवानों को याद रखना है कि कथनी-करनी में भेद नहीं होना है और डा0 लोहिया की विचारधारा तथा समाजवादी पार्टी के सिद्धान्तों पर चलना ही उनके अधूरे सपने को पूरा करना है। उन्होने समाजवादी पार्टी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेकारी भत्ता, कन्याधन योजना की चर्चा होने लगी है। हम रोजगार भी देगें। दवा-पढ़ाई मुफ्ती का नारा भी हम अमल में लाए हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है। बिना जाति-धर्म के भेद के हमें ऐतिहासिक समर्थन मिला है। डा0 लोहिया के सिद्धांतों और विचारों को अमल में कैसे लाया जाए, यह हमारे सामने चुनौती हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कुछ किया है फिर भी अभी बहुत काम करना है। रोजगार के अवसर पैदा करने है। छह महीनों में काफी काम हुआ है। आर्थिक और उद्योग नीति पर काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में खुशहाली हो यह हमारी चिन्ता है। उन्होने कहा कि सरकार समाजवादी नीतियों पर चलेगी और वे फैसले लेगी जो आम जनता के हित में होगें। यह सरकार डा0 लोहिया के रास्ते पर चलेगी, यह हमारा संकल्प है। किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक और जो पीछे छूट गए हैं उनको यह सरकार आगे बढ़ाने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कन्या विद्याधन योजना का नाम कस्तूरबा गांधी के नाम पर रखने और नगर निगम में रिक्शा चालकों के लाइसेंस की फीस एक रूपया रखने की भी घोषणा की।
वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नई पीढ़ी को डा0 लोहिया को पढ़ना चाहिए। देश को आगे ले जाना है तो लोहिया जी के सिद्धंातों पर चलना होगा। स्वास्थ्यमंत्री श्री अहमद हसन ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के वायदे निभाए जा रहे है। पूर्वमंत्री भगवती सिंह, विधान सभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्वमंत्री अनंतराम जायसवाल, राष्ट्रीय महासचिव डा0 अशोक बाजपेयी, वरिष्ठ  पत्रकार के0 विक्रम राव, समाजशास्त्री प्रो0 सत्यमित्र दुबे, मंत्रीगण श्री अवधेश प्रसाद एवं ओमप्रकाश सिंह, डा0 मधु गुप्ता, एमएलसी, श्रीमती लीलावती कुशवाहा सहित युवा संगठनो के पदाधिकारी आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, डा0राजपाल कश्यप, डा0 निर्भय सिंह पटेल, नफीस अहमद, नईमुल हसन तथा दीपक मिश्रा ने भी सभा को सम्बोधित किया।
मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में स्थित डा0 राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पूर्व लोहिया ट्रस्ट में डा0 साहब की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, अवधेश प्रसाद, अभिषेक मिश्र ने माल्यार्पण किया। पूर्व साॅसद श्री भगवती सिंह ने चैक स्थित लोहिया पार्क एवं लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने डा0 लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव ने दीपक मिश्र द्वारा सम्पादित, चन्द्रवंशी द्वारा लिखित पुस्तको एवं कुलदीप सक्सेना द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी किया।
डा0लोहिया को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधायक, साॅसद तथा मंत्री मौजूद थे। मंत्रीगण अम्बिका चैधरी, रामगोविन्द चैधरी, रियाज अहमद सहित सर्वश्री राज किशोर मिश्र, मित्रसेन यादव, जयशंकर पाण्डेय, रामशंकर यादव, अमित त्रिपाठी, विजय यादव, मुजीबुर्रहमान बबलू, उदयराज यादव, रामसागर यादव, डा0 अल्पना बाजपेयी, आशा किशोर कन्नौजिया, धर्मानन्द तिवारी, राहुल सेन सक्सेना, कुसुम शर्मा, जितेन्द्र यादव, प्रताप जंगलिया, रवीन्द्र यादव, सज्जन सिंह यादव, राजा चतुर्वेदी, मनीषा चैहान, विमलेश यादव, मीना गुप्ता, प्रेमचन्द्र गुप्ता, रमेश प्रजापति, रेनू वाष्र्णेय, राज लक्ष्मी आगा, सिद्धगोपाल साहू, मो0 शमीम खाॅ आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in