प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा गत दिनों जनपदहरदोई के पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्रों का निरीक्षणकिया गया था। जिससे कई कमियां प्रकाश में आई थी। उनके निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उन केन्द्रों का निरीक्षण एवं सघन जांच की गई जिसके फलस्वरूप उन केन्द्रों पर वित्तीय एवं देय अनियमितताएं प्रकाश में आई थी, जिसके कारण 10 कार्मिकों को निलम्बित करके जांच के आदेश दिये गये हैं। सर्वश्री सुरेश बाबू, तत्कालीन जिला प्रबन्धक हरदोई,फिरोज खान, केन्द्र प्रभारी पिहानी, अनिल कुमार गौतम केन्द्र प्रभारी पेंग, वैभव कुमार केन्द्र प्रभावी नवाद्ा, राम नरेश मिश्रा केन्द्र प्रभावी टोडरपुर, राम निवास अग्निहोत्री केन्द्र प्रभारी सुरसा, सर्वेश चन्द्र दीक्षित केन्द्र प्रभारी सकाहा, शिव प्रसाद, सहयोगी नवादा, अनुराग विक्रम भण्डारनायक हरदोई, श्याम बिहारी सोनकर, गणक कौशाम्बी को अनियमितताओं क लिए निलम्बित किया गया। इसकेे अतिरिक्त श्री प्रमोद कुमार मिश्रा व श्री नेकराम वर्मा प्रभारी हरपालपुर, श्री रणंजय प्रजापति प्रभारी कछौना के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही स्थापित की गयी है तथा कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के प्रकरण में श्री बृजेश कुमार मौर्या प्रभारी सण्डीला एवं श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता प्रभारी टडियांव को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com