लखनऊ- उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने आज अपने 54वें जन्मदिन पर तोहफे के रूप में प्रदेश के ऐसे सभी गरीब लोगों को जिन्हें अभी तक अंत्योदय एवं बी0पी0एल0 कार्ड धारकों को दिए जाने वाले खाद्यान्न, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, को सीधी आर्थिक सहायता देने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना-´´उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना´´ का शुभारम्भ किया। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में रहने वाले हर गरीब आदमी को, जिसे अभी तक किसी भी पेंशन योजना अथवा सस्ते दर पर खाद्यान्न योजना से वंचित रखा गया है, उन सभी को लाभ पहुंचाकर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना है। इस नई योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग 30 लाख गरीब लोगों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 07 हजार 03 सौ 12 करोड़ रूपये की 264 कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर करोड़ों किसानों के जीवन-यापन का एकमात्र सहारा कृषि से किसानों की आय बढ़ाने के लिए 2600 करोड़ रूपये की धनराशि से डॉ0 अम्बेडकर ऊर्जा-कृषि सुधार योजना का शुभारम्भ भी किया। अभी तक प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही फीडर पर किसानों के ट्यूबवेल, औद्योगिक एवं घरेलू बत्ती के कनेक्शन हैं, जिसके कारण किसानों को 10 से 12 घण्टे प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति की जाती है, लेकिन स्थानीय खराबियों के कारण कृषकों को कृषि उपकरणों के लिए अनवरत विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है। इस योजनांतर्गत कृषि हेतु ऊर्जा के फीडर को ग्रामीण घरेलू बत्ती के फीडरों से अलग करके स्वतंत्र कृषि फीडर भी लगाये जायेंगे।
सुश्री मायावती द्वारा आज मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में आवंटित होने वाले 56180 आवासों (प्रति इकाई लागत 2.45 लाख रूपये) का शिलान्यास भी किया गया। इसके तहत कुल 57 परियोजनाओं में 1376.40 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। छ: शहरों में गरीबों के लिए सूडा द्वारा बनाये जाने वाले 1702 आवासों का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 50.20 करोड़ रूपये है। इसके अतिरिक्त उन्होंने लखनऊ शहर में गोमती बैराज में कम ऊंचाई के वीयर का भी शिलान्यास किया, जिससे गोमती नदी की जल संग्रह क्षमता बढ़ जाने से पेयजल आपूर्ति हेतु अधिक जल उपलब्ध हो सकेगा और इसके साथ ही डॉ0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के समीप नदी में प्रचुर मात्रा में पानी भी बराबर बना रहेगा। इसकी अनुमानित लागत 45.72 करोड़ रूपये है। जन कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने इलाहाबाद, आगरा, मथुरा-वृंदावन में सीवरेज योजनाओं और मथुरा तथा वृंदावन में जल निकासी और वाराणसी तथा अयोध्या में पेयजल की योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 972 करोड़ रूपये है।
मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिवस के मौके पर प्रदेश के 12 जनपदों में 514 किलोमीटर लम्बाई की 297 करोड़ रूपये की 23 सड़कों तथा 38 जनपदों में 237 करोड़ रूपये की लागत के 74 पुलों का लोकार्पण के साथ-साथ 24 जनपदों में 525 करोड़ रूपये के 37 पुलों एवं 16 जनपदों में कुल 525 करोड़ रूपये की धनराशि की 21 सड़कों का शिलान्यास भी किया है। इसी के साथ-साथ 383 करोड़ रूपये की धनराशि से 220/132 के0वी0 के 20 सब स्टेशन तथा 132 के0वी0 के 07 सब स्टेशन व जल निगम की 972 करोड़ रूपये की लागत की 08 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया है। इसके अलावा लखनऊ में मानवाधिकार आयोग भवन एवं अरबी-फारसी विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास तथा कैसरबाग बस स्टेशन के नवनिर्मित भवन तथा छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में शताब्दी अस्पताल भवन का लोकार्पण भी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक सादे समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस साल से उनकी पार्टी ने पूरे देश व उत्तर प्रदेश में उनके जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसी के तहत आज सरकार तथा पार्टी दोनों स्तर पर उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। सरकारी स्तर पर प्रदेश के सभी 71 जनपदों में जन कल्याणकारी शिविरों का आयोजन सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा है। इन शिविरों में जनता के कल्याण के लिए संचालित की गई महामाया गरीब बलिका आशीवाद योजना, सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, सर्वजन हिताय शहरी गरीब आवास मालिकाना हक योजना तथा अन्य पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को लाभािन्वत किया जायेगा।
सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार के दौरान उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश की आम जनता के हित में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उन्हें तोहफे के रूप में दिए जाते रहे हैं। इसी के तहत उनकी सरकार ने आज आम जनता को कुछ महत्वपूर्ण एवं जरूरी तोहफे दिए जाने का निर्णय लिया है। इसमें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक सहायता योजना गरीबों के हित में एक अत्यंत दूरगामी हित का फैसला भी शामिल है। इस नई योजना में 300 रूपये की नकद धनराशि लाभार्थी को प्रतिमाह सीधे दी जायेगी।
सुश्री मायावती ने विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा सभी महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए सम्बन्धित विभागों के समस्त मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया, जिन्होंने आपस में मिलकर इन सभी कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। उन्होंने सभी मंत्रीगणों तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की कि इन सभी कार्यो को लागू एवं पूरा कराने के लिए आज से ही पूरे जी-जान से जुट जायें। उन्होंने इस अवसर पर हर साल की तरह हिंदी और अंग्रेजी में स्वलिखित लगभग 1100 पृष्ठों की ´´मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी0एस0पी0 मूवमेन्ट का सफरनामा´´ पुस्तक के पांचवें भाग का विमोचन भी किया।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने कहा है कि विभिन्न न्यायालयों के जरिये दण्डित किये गये 25 बीमार, असहाय एवं वृद्ध पुरुष एवं महिला सिद्ध-दोष बिंदयों की समय पूर्व रिहाई करनें के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल को सिफारिश भेज दी गई है।
सुश्री मायावती ने आज अपने जन्म दिन के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी भी दी कि प्रदेश के विभिन्न कारागारों में जमानती धाराओं के अंतर्गत जमानत दाखिल न कर पाने वाले 26,335 गरीब पात्र विचाराधीन बिंदयों तथा अधिकतम दण्ड की आधी अवधि पूरी करने वाले 960 पात्र गरीब बिंदयों की भी रिहाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सिटी मान्टेसरी के बच्चों द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित मनमोहक समूह नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को पांच-पांच हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तोहफों के रूप में जिन कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है, उनके क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश की जनता का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान होगा।
अंत में, अपर मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री विजय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर पधारे अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की जनता को आज तोहफों के रूप में जिन तमाम जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ दिया है, वह निश्चित रूप से प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की हादिक शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री सतीश चंद्र मिश्र, प्रदेश मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिवगण के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
—————
–
Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119