सरकार द्वारा निर्धारित खाद और बीज के अधिक मूल्य लेने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी
किसानों के कर्जा माफी के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं-शिवपाल सिंह यादव
निराला प्रेक्षा गृह में आयोजित संगोष्ठी में श्री शिवपाल सिंह यादव ने एक बीघा खेत में केला की खेती करके 1,76,000 रुपये की धनराशि कमाने वाले शरीर से विकलांग किसान श्री कमल किशोर को सम्मानित किया। इसी अवसर पर कृषक दुर्घटना बीमा योजना की एक लाभार्थी को एक लाख का चेक प्रदान किया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए किसानों की खुशहाली के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद, बीज आदि की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बोरी पर अंकित मूल्य पर ही खाद, बीज आदि खरीदें, अगर कोई व्यक्ति बोरी पर अंकित मूल्य से अधिक धन की मांग करें तो उसकी शिकायत जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से करें। निर्धारित मूल्य से अधिक दाम किसी ने लिया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली दिलाने का भी गम्भीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक व सहकारी समितियों के चुनाव नवम्बर माह से होंगे और कार्यकाल पांच वर्ष तक का होगा। उन्होंने कहा कि पन्द्रह नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर खेत को पानी उपलब्ध करेगी। यह पानी किसानों को मुफ्त में दिया जायेगा। किसानों का कर्जा माफ करने की प्रभावी व्यवस्था की जा रही है। श्री शिवपाल सिंह ने कहा कि दो साल के अन्दर प्रदेश की तस्वीर बदल जायेगी। लोकनायक जय प्रकाश नरायण की जयन्ती पर आज उन्होंने जय प्रकाश नारायन की सम्पूर्ण क्रान्ति व उनके जीवन संस्मरणों की याद ताजा करते हुए उन्हं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये और कहा कि हम उनके बताये समाजवाद के रास्ते पर चल रहे हैं।
दिव्यानन्द आश्रम में वृक्षारोपण करने के बाद उन्हांेने यहाँ पर आयोति वन महोत्वस को सम्बोधित किया और कहा कि सन्तों के आशीर्वाद, ईश्वर की कृपा व सहयोगियों के संघर्ष तथा योगदान के बल पर हम आज इस मुकाम पर पहंुचे हैं। हमारी मन्शा है कि यह आश्रम और अधिक भव्य तथा आकर्षक बने, आश्रम के दोनों तालाब बन जाने से अश्रम की शोभा बढ़ेगी। जनपद में पहुंचने पर माननीय मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया है।
इससे पूर्व मा0 मंत्री लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग उ0प्र0 शासन श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहाँ धवन रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के परिसर में निर्मित होने वाले सभागार का शिलान्यास किया तथा निराला प्रेक्षागृह में इफ्को द्वारा आयोजित मृदा जीर्वोद्धार एवं रबी फसल विचार गोष्ठी को सम्बोधित किया। श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जिले में अपने भ्रमण के दौरान दिव्यानन्द आश्रम में वन महोत्सव का शुभारम्भ किया। यहाँ पर उन्होंने वृक्षारोपण किया।
इस दौरान विधायक श्री उदयराज यादव, श्री कुलदीप सिंह सेंगर, श्री बदलू खाँ, श्री सुधीर राव, श्री दलपक कुमार के अलावा कार्यक्रम के संयोजक/जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री फतेह बहादुर सिंह, समाजावदी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव, श्री सुखबीर सिंह, लक्ष्मी पति वर्मा, श्री बलवीर सिंह, राज कुमार त्रिपाठी, चैधरी शीशपाल सिंह, कुंवर विरेन्द्र, भरत त्रिपाठी, गजाधार सिंह आदि गणमान्य लोग व सन्त जन तथा भारी संख्या में सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com