विश्व निवेश सम्मेलन-2013 का आयोजन आगामी 27 से 29 जनवरी, 2013 को आगरा में किया जाएगा। सम्मेलन के कार्यक्रमों को सहयोग प्रदान करने हेतु राज्य स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। निवेश आकर्षित करने हेतु औद्योगिक विकास, लघु उद्योग, ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, आई0टी0, पर्यटन, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, यूपीडा एवं उपजा आदि द्वारा अपनी विभागीय नीतियों के प्रोत्साहन की योजनाएं, पीपीपी योजनाएं व अन्य परियोजनाओं के प्रस्तुतीकरण तैयार किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सी0आई0आई0, यू0पी0 पार्टनरशिप सम्मेलन-2013 बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाॅल रिसेप्शन, इकोमोडेशन, यातायात लाजिस्टिक, सुरक्षा, आगरा नगर सुन्दरीकरण, सांस्कृतिक, मीडिया, निवेश आकर्षण तथा बिजनेस समन्वय एवं सम्पर्क आदि की कमेटियां गठित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
श्री रंजन ने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने में राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली व्यवस्था व अधिकारियों के प्रतिभाग करने आदि पर आने वाले खर्च को नोडल संस्था अथवा विभाग द्वारा वहन की प्रदेश सरकार के संसाधनों से प्रतिपूर्ति करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता का आंकलन कर वित्त विभाग से परामर्श प्राप्त किया जाए।
बैठक में भारत सरकार के सचिव, डी0आई0पी0पी0 श्री सौरभ चन्द्रा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपसा, श्री मुकुल सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com