उत्तर प्रदेश के शेष 500 हज यात्री लखनऊ के चैधरी चरण सिंह अमौसी एअरपोर्ट से आगामी 14 अक्टूबर से सऊदी अरब के लिये रवाना किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री व उ0प्र0 राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म खाँ ने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को अपराह्न 01ः20 बजे की उड़ान से सऊदी अरब भेजे जाने के लिये 301 हज यात्रियों की बुकिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष 200 हज यात्री आगामी 15 से 18 अक्टूबर के मध्य की विभिन्न तिथियों में यहाँ के अमौसी एअरपोर्ट से ही जेद्दा के लिये सऊदी एअरलाइन्स की नियमित उड़ानों से प्रस्थान करेंगे।
राज्य हज समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इन हज यात्रियों की सुविधा के लिये उनकी यात्रा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को जाने वाले हज यात्री 12 अक्टूबर को उ0प्र0 राज्य हज समिति के यहाँ विधान सभा मार्ग स्थित कार्यालय में अपनी आमद दर्ज करायेंगे और इसी कार्यालय से उन्हें 13 अक्टूबर की अपराह्न से सायं तक पासपोर्ट आदि उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यहाँ सरोजिनी नगर स्थित अली मियाँ हज हाउस में ठहरने के इच्छुक हज यात्रियों के लिये 13 अक्टूबर की रात्रि में हज हाउस में प्रवास की सुविधा रहेगी। यह सुविधा बाद की तिथियों में जाने वाले हज यात्रियों को भी उपलब्ध रहेगी।
श्री आज़म खाँ ने कहा कि हज यात्री 14 अक्टूबर को हज कमेटी द्वारा लगायी गयी बसों से अमौसी एअरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे। आगे की तिथियों में प्रस्थान करने वाले हज यात्री फ्लाइट के निर्धारित समय से लगभग 07 घण्टे पहले हज हाउस से अमौसी एअरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे। हज यात्रियों के सामान के वजन और टैगिंग की प्रक्रिया और उन्हें रियाल वितरण की प्रक्रिया कार्य पूर्व की भाँति हज हाउस में ही किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि हज यात्रियों को फ्लाइट के निर्धारित समय से 6 घण्टे पूर्व हज हाउस में रिपोर्टिंग करना अनिवार्य होगा। हज हाउस से एअरपोर्ट तक हज यात्रियों के सामान को ले जाने के लिये हज कमेटी द्वारा ट्रकों की भी व्यवस्था की जायेगी। हज कमेटी द्वारा 13 अक्टूबर की सायं से कमेटी के कार्यालय पर हज यात्रियों को हज हाउस पहुंचाने के लिये एक बस की व्यवस्था की जायेगी।
हज मंत्री ने बताया कि टीका से वंचित रह गये हज यात्रियों के टीकाकरण तथा उनके हेल्थ कार्ड बनाने हेतु यहाँ के मुख्य चिकित्साधिकारी को राज्य हज समिति के कार्यालय में मेडिकल कैम्प लगाने तथा हज हाउस, सरोजिनी नगर एवं एअरपोर्ट पर अस्थायी मेडिकल कैम्प तथा टीकाकरण एवं हेल्थ कार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही लखनऊ के जिलाधिकारी को भी निर्देश दिये गये हैं कि शेष हज यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये दिनांक 12 अक्टूबर की प्रातः से राज्य हज समिति, उत्तर प्रदेश के विधान सभा मार्ग स्थित कार्यालय तथा सरोजिनीनगर, कानपुर रोड स्थित हज हाउस के अन्दर तथा बाहर सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही उनसे कहा गया है कि वे अपने स्तर से समस्त सम्बन्धित विभागों यथा-जिला पुलिस, नगर निगम, जल संस्थान, लेसा, चिकित्सा विभाग को यथोचित निर्देश निर्गत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com