भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने सपा सरकार के शासन को जंगल राज बताते हुए भय व आतंक का शासन बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से राज्य मंत्री राजस्व, अभाव एवं पूर्नवास विनोद कुमार सिंह को तत्काल बर्खास्त कर कठोर कार्यवाही की मांग की। डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कि कल रात मंत्री ने जिस तरह की बदसलूकी अपने जनपद गोण्डा के सी0एम0ओ0 के साथ की उनको जबरदस्ती गाड़ी में लाद ले गये, दो क्लर्कों को भी जबदरस्ती गाड़ी में लादा, रात बारह बजे आफिसर्स कालोनी में जोर जबरदस्ती की उनका यह व्यवहार किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मंत्री का आचरण संविधान की परिधि में आता है। उन्होंने संविधान की मूलभावना को ठेस पहुँचायी है। मंत्री से अपनी जान का खतरा महसूस होने से सी0एम0ओ0 छूट्टी पर चले गए हैं। मंत्री की दबंगई से भयभीत सी0एम0ओं0 ने राजधानी में महानिदेशक स्वास्थ्य समेंत तमाम आला अफसरों को अपने साथ हुए दुव्र्यवहार से अवगत कराया है।
डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी गोण्डा श्री अभय के बयान का संज्ञान लेना चाहिए जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि सी0एम0ओ0 के साथ अनहोनी की आशंका थी वे बेहद भयभीत थे, सुरक्षा की दृष्टि से एडीएम के साथ उन्हें लखनऊ भिजवा दिया गया है। प्रमुख सचिव गृह आर0एम0 श्रीवास्तव को जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी दी है।
डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कि मंत्रियों की अराजकता को देखते हुए मुख्यमंत्री को अपना मंत्रीमण्डल भंग कर नया मंत्री मण्डल बनाना चाहिए। जिसमें दबंग अपराधिक छवि के लोगों का कोई स्थान न रहे। मुख्यमंत्री की छवि पर लगा यह धब्बा तभी छूटेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के मंत्री ही यदि आतंक फैलायेंगे, अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करेंगे, उनको डरा-धमकाकर मनमाने काम करवायेंगे तो कौन मानेगा कि सपा सरकार के राज में कोई सुरक्षित रहकर अपना काम सही ढंग से कर पायेगा व रह पायेगा। डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कि यदि मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो भाजपा को आपके विरूद्ध मंत्री को संरक्षण देने के कारण विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com