चुनार - गंगा समग्र यात्रा पर निकली साध्वी उमा भारती ने आज एक नया नारा दिया कि जो गंगा की बात करेगा, वही देश पर राज करोगा। यह नारा उन्होंने यहां गंगा तट पर सभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने खुदरा बाजार में एफडीआई पर केद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मनमोहन सिंह एफडीआई के चरणों मे झुकने के बजाय गंगा के चरणों में माथा टेकें और गंगा सरंक्षण के लिए कानून बनाएं तो मां गंगा पचास करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी।
गंगा तट पर गुह्य राज निषाद की प्रतिमा के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कि देश की सरकारें वोट की भाषा समझती हैं। गंगा भक्तों को भी अब अपने वोट की ताकत दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों गंगा भक्त जिस दिन यह ठान लेंगे कि हमारा वोट वही पड़ेगा जो दल यह घोषणा करे कि वह सरकार मे आने पर गंगा संरक्षण के लिए कानून बनाएगा, उसी दिन सरकारें गंगा के चरणों में झुक जाएंगी फिर कानून बनाने में देर नहीं होगी।
खुदरा बाजार में एफडीआई के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार यह झूठ बोल रही है कि खुदरा बाजार में विदेशी निवेश से रोजगार पैदा होगा, सरकार को अगर लोगों के रोजगार की चिंता है, तो वह विदेशी निवेशकों के चरणों में झुकने के बजाय गंगा के चरणों में झुक जाए और गंगोत्री से गंगासागर तक अविरल गंगा के लिए कानून बना दे तो गंगा पर आश्रित पचास करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल जाएगा। बालू उत्खनन के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि बालू उत्खनन का अधिकार माफियाओं को नहीं, बल्कि गंगा पुत्र निषाद, केवट, मल्लाह आदि जाति के लोगों को मिलना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com