वर्तमान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री द्वारा गलत काम कराने को लेकर जिस तरह गोण्डा में सी0एम0ओ0 का अपहरण किया गया तथा उसे मारा-पीटा गया। एक तरफ जहां प्रदेश के अधिकारियों में भय व रोष व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना सरकार को कलंकित करने वाली है। यह घटना निन्दनीय ही नहीं अपितु दण्डनीय भी है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यदि राज्य सरकार के मंत्री इस तरह के वारदात करते रहेंगे तो पीडि़त व्यक्ति अपनी फरियाद कहां और किससे करेगा। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी इस बात की खुद समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं एक ही मंत्री तक सीमित है या और भी सरकार के मंत्री या सत्तारूढ़ दल के और अन्य सदस्य भी इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं और साथ ही मुख्यमंत्री जी यह भी सुनिश्चित करें कि अपराधिक छवि वाले कितने लोग मंत्रिमण्डल में शामिल हैं। क्या ऐसे लोगों को मंत्रिमण्डल में रहने का हक है। इससे एक तरफ जहां लोकतंत्र शर्मसार होता है वहीं दूसरी तरफ जनता का सरकार और पार्टियों पर से विश्वास खत्म हो जाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि आयुष डाक्टरों की भर्ती में जिस तरह अपनी मनमानी करने के लिए गोण्डा में राज्य सरकार में मंत्री ने सीएमओ का अपहरण किया और नंगा-नाच किया है, लोकतंत्र के लिए घातक है। इस घटना को लेकर गोण्डा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश पर चले गये, इससे यह साबित होता है कि मौके पर यह घटना कितनी गंभीर और भयवाह होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com