उत्तर प्रदेष सरकार ने आगामी 15 अक्टूबर को पड़ने वाले ‘‘विष्व हाथ धुलाई दिवस’’ को पूरे प्रदेष में मनाये जाने के निर्देंष संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देष्य बच्चों को शौच के बाद एवं भोजन ग्रहण करने से पहले साबुन से हाथ धोने के प्रति जागरूक बनाना है।
यह जानकारी आज यहाॅं पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने दी। उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान के तहत प्रदेष के खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में दस्त, हैजा, डायरिया एवं स्वसन जैसी बीमारियों को रोकने के लिए तथा शौच के बाद एवं खाने से पूर्व साबुन से हाथ धोने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से 15 अक्टूबर 2012को ‘‘विष्व हाथ धुलाई दिवस’’ (ग्लोबल हैण्ड वाषिंग डे) के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत प्रदेष में स्कूल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य षिक्षा कार्यक्रम संचालित है जिसके तहत शौचालय प्रयोग के साथ-साथ शौच के बाद तथा खाना खानेसे पूर्व साबुन से हाथ धोने के महत्व को बच्चों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवष्यक है।
श्री यादव ने कहा कि बच्चे समाज में किसी भी परिवर्तन के लिए सबसे अच्छे संदेष वाहक होते हैं इसलिए इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिवस को सफल बनाने हेतु प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूल तथा आगनबाड़ी केन्द्र को सर्वोत्तम स्थान-स्थान के रूप में चुना गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेष के समस्त प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 अक्टूबर को विष्व हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com